17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव से आंख व किडनी निकालने की अफवाह पर तीन घंटे हंगामा

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बौंसी लाइन के समीप कुम्हारटोली में छह फरवरी को जिस सूरज चौधरी (20) को लोढ़े से कूच कर अधमरा कर दिया गया था उसकी मौत शनिवार को पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. शनिवार को पटना में ही पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह परिजन शव लेकर […]

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बौंसी लाइन के समीप कुम्हारटोली में छह फरवरी को जिस सूरज चौधरी (20) को लोढ़े से कूच कर अधमरा कर दिया गया था उसकी मौत शनिवार को पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. शनिवार को पटना में ही पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह परिजन शव लेकर भागलपुर पहुंचे. इसके बाद पिता रघुवीर चौधरी ने पोस्टमार्टम के दौरान आंख और किडनी निकाले जाने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. करीब तीन घंटे के हंगामे के बाद पार्षद कुमारी कल्पना और इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव ने पहुंचकर शव की शिनाख्त कर मामले को शांत करवाया.
रविवार सुबह पिता रघुवीर यादव अचानक शव से आंखें और किडनी के गायब होने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे. देखते ही देखते परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ मौके पर हंगामा करते हुए अंगों को लौटाये जाने तक सड़क जाम करने की बात करने लगे.
वे मौके पर एसएसपी को बुलाकर गायब हुए अंगों की जांच कराने की मांग कर रहे थे. इस बात की सूचना मिलते ही वार्ड 48 की पार्षद कुमारी कल्पना ने मौके पर पहुंच कर इशाकचक इंस्पेक्टर को फोन कर बुलाया. दल बल के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने शव की जांच की. इस दौरान मृतक की दोनों आंखें सही सलामत पायी गयी. इसके बाद पार्षद ने मिल कर मृतक के परिजनों को मौके पर ही कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये सौंपा. वहीं इंंस्पेक्टर ने अपनी जेब से परिजनों को एक हजार रुपये की मदद की. वहीं इंस्पेक्टर और पार्षद ने एससी/एसटी के लिए बनायी गयी योजना के तहत आठ लाख रुपये मुआवजा देने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखने का भी आश्वासन दिया. पुलिस की मदद से शव को श्मशान घाट ले जाने के लिए ट्रक की व्यवस्था भी की गयी.
थाने पहुंच हत्या कर लाश को रेलवे लाइन पर फेंकने की बात कही थी. इशाकचक थाना में विगत छह जनवरी को रात 8 बजे रंजन मंडल नाम के युवक ने यह कह कर पुलिस के होश उड़ा दिये थे कि उसने सूरज नाम के लड़के को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. पुलिस ने थाने में ही रंजन को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद इशाकचक पुलिस भागती हुई बौंसी रेलवे लाइन पर पहुंची जहां सूरज चौधरी लहूलुहान स्थिति में छटपटाता हुआ मिला था.
अधमरे पड़े सूरज के शरीर पर सिर समेत 12 जगहों पर रंजन ने लोढ़े से वार किया था. इसके बाद उसकी स्थिति गंभीर होने के बाद उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था जहां शनिवार को सूरज ने दम तोड़ दिया. इशाकचक इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में रंजन मंडल के विरुद्ध दर्ज हत्या के प्रयास के केस को हत्या में तब्दील किया जायेगा. सूरज का परिवार उसकी ही कमाई पर निर्भर था. सूरज के पिता रघुवीर चौधरी शहर में रिक्शा चलाते हैं. वहीं उसका एक छोटा भाई अभी स्कूल में पढ़ता है.
अफवाह फैला कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश
स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ लोगों ने शव को लेकर भागलपुर पहुंचने के बाद पटना स्थित पोस्टमार्टम रूम में शव के पास एक पॉलिथीन में आंख और किडनी निकला देखे जाने की अफवाह फैलायी. इसके बाद मृतक के पिता ने अफवाह को सही मानकर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि किसी ने शव से अंगों को निकाले जाने की अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी. वहीं पुलिस भी अफवाह फैलाने वाले की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें