आयकर विभाग ने पूर्णिया से बुलाया है सरकारी वेल्यूअर, अभी तक में डिस्कलोजर राशि 82 लाख रुपये
Advertisement
इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के आलीशान होटल व दुकान का हो रहा आकलन
आयकर विभाग ने पूर्णिया से बुलाया है सरकारी वेल्यूअर, अभी तक में डिस्कलोजर राशि 82 लाख रुपये गर्ल्स हॉस्टल में लगी पूंजी और होने वाली आमदनी के आकलन में जुटी अफसरों की टीम भागलपुर : इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स आइटम के कारोबारी दिलीप कुमार जायसवाल की सराय स्थित आलीशान होटल व दुकान का आयकर विभाग ने वास्तविक […]
गर्ल्स हॉस्टल में लगी पूंजी और होने वाली आमदनी के आकलन में जुटी अफसरों की टीम
भागलपुर : इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स आइटम के कारोबारी दिलीप कुमार जायसवाल की सराय स्थित आलीशान होटल व दुकान का आयकर विभाग ने वास्तविक कीमत का आकलन शुरू कर दिया है. सरकारी वेल्यूअर की मदद ली जा रही है. वेल्यूअर को पूर्णिया से बुलाया गया है. कारोबारी के होटल का भौतिक सत्यापन कर वेल्यूएशन निकाल रहा है. अभी तक में डिस्कलोजर राशि 82 लाख रुपये हैं. यह राशि बढ़ कर तीन करोड़ पार करने का अनुमान है. वेल्यूअर की ओर से शनिवार तक रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. इस रिपोर्ट से ही वास्तविक निवेश सामने आयेगा. सर्वे में अधिकारियों ने जिस दस्तावेज की मांग की उन्हें कारोबारी जायसवाल ने उपलब्ध करा दिया है.
आगे भी आयकर विभाग को सहयोग करने की बात कही है. बुधवार से ही आयकर अधिकारी बीडी कुमार के नेतृत्व में आयकर अफसरों की टीम सर्वे में जुटी है.
कारोबारी से वसूला जा सकता है दंड सहित टैक्स.टैक्स चोरी के आरोप में कारोबारी से दंड सहित टैक्स की राशि वसूली जा सकती है. अभी की जांच में इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान व गोदाम में मिले सामान की कीमत को भी जोड़कर कुल लागत का आकलन किया जा रहा है, फिर उसे कारोबारी के दाखिल रिटर्न से मिलाया जायेगा. इसके बाद अंतर के संबंध में कार्रवाई की जायेगी.
गर्ल्स हॉस्टल से होने वाली आमदनी का भी आकलन में जुटी है टीम. आयकर विभाग एसएम कॉलेज रोड स्थित विद्या गर्ल्स हॉस्टल में लगी पूंजी और होने वाली आमदनी का भी आकलन में जुट गया है. हॉस्टल दिलीप की पत्नी के नाम से है. विभाग दिलीप की पत्नी के आयकर खाते की भी जांच में लगी है. बताया जाता है कि डिस्ट्रीब्यूटरशिप का सालाना टर्न ओवर करोड़ों में हैं, जबकि उसके अनुपात में टैक्स जमा नहीं करने की बात सामने आ रही है. कितना टैक्स बचाया है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. भागलपुर और कोसी क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में यह एक है.
बड़े कारोबारी घरानों पर आयकर की टेढ़ी नजर
काले धन का राज छुपानेवाले शहर के कई बड़े कारोबारियों पर आयकर की टेढ़ी नजर बनी हुई है. जल्द ही विभाग इन पर कार्रवाई कर सकता है. विभाग को इन घरानों के पास कालेधन रखने के कई सबूत मिले हैं, जो कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए काफी होगा. विभाग ने अघोषित आय और संपत्तियों के खुलासे के लिए कारोबारियों, संस्थाओं और कंपनियों से पहले ही अपील की है, मगर बड़े कारोबारियों ने छुपा लिया है. अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. आयकर विभाग की सूची कार्रवाई के लिए तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement