23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : हाथ नहीं आया कुख्यात मोती यादव राइट हैंड संतोष यादव गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर रंगरा थाने की पुलिस ने चापर में की छापेमारी हथियार व गोलियों के साथ रंगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार नवगछिया : कुख्यात मोती यादव के राइट हैंड सुभाष यादव को रंगरा पुलिस ने शनिवार की देर रात चापर स्थित मोती यादव के घर के पास गिरफ्तार किया. उसके पास से लोडेड कट्टा […]

गुप्त सूचना पर रंगरा थाने की पुलिस ने चापर में की छापेमारी

हथियार व गोलियों के साथ रंगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवगछिया : कुख्यात मोती यादव के राइट हैंड सुभाष यादव को रंगरा पुलिस ने शनिवार की देर रात चापर स्थित मोती यादव के घर के पास गिरफ्तार किया. उसके पास से लोडेड कट्टा व गोली बरामद हुए हैं. रंगरा थाने में पुलिस उससे मोती यादव गिरोह द्वारा अंजाम दी गयी हत्या, रंगदारी, मारपीट की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.

जानकारी अनुसार रंगरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात मोती यादव के चापर स्थित अपने घर पर छिपा है. थानाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन सशस्त्र पुलिस जवानों ने उसके घर की घेराबंदी की, लेकिन मोती यादव एक बार फिर भाग निकला.

मोती के घर के पास से संतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी ली गयी, तो कमर से एक लोडेड कट्टा और नौ गोलियां मिलीं. संतोष यादव की गिरफ्तारी को रंगरा पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. छापेमारी दल में सअनि मदन यादव, सअनि उपेंद्र मुखिया और पुलिस जवान थे.

मोती गिरोह के शार्प शूटर बुधला की हत्या के बाद, संतोष ने ली थी उसकी जगह : कई चर्चित हत्याकांडों के नामजद संतोष यादव ने वर्ष 2012 में मोती यादव गिरोह के शार्प शूटर बुधला यादव की हत्या के बाद उसकी जगह ली. यह मोती का दायां हाथ माना जाता है.

संतोष पर दर्ज हैं कई मामले दर्ज हैं.

संतोष के खिलाफ रंगरा व गोपालपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं. रंगरा थाना में बबलू हत्याकांड, सधुवा निवासी हीरा मंडल व उसके पिता पर जानलेवा हमला करने, चापर निवासी व पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर यादव पर जानलेवा हमला करने के मामले दर्ज हैं.

वर्ष 2010 में गिरफ्तार हुआ था मोती, बेल पर निकलने के बाद से मचा रहा आतंक

वर्ष 2010 में कुख्यात मोती यादव ने संतोष यादव और गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ सधुआ निवासी बबलू साह का अपहरण कर कोसी किनारे उसकी हत्या कर दी थी. उसके शव को बोरे में भरकर कोसी नदी में बहा दिया था.

घटना के विरोध में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 31 जाम कर दिया था. नवगछिया एसपी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष बद्री प्रसाद मंडल को निलंबित कर दिया था. हत्याकांड से पूरा नवगछिया पुलिस जिला हिल गया था. तत्कालीन डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद रंगरा पुलिस ने मोती यादव को गिरफ्तार किया था. कुछ दिन के बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गयी थी.

बाहर निकलने के बाद मोती ने अपने गिरोह के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया. वर्ष 2016 में सधुआ निवासी हीरा लाल मंडल व उसके पिता पर अंधाधुंध गोलीबारी की. हीरा मंडल के पिता को दो गोली लगी थी. वर्ष 2015 में पैक्स चुनाव के दौरान वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर यादव को लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया था. इन दोनों मामले में भी संतोष नामजद है.

कहते हैं थानाध्यक्ष : रंगरा के थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि मोती यादव और उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें