भागलपुर : डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने शहर में गंदा पानी मिलने और अन्य स्थानों पर समुचित पानी नहीं मिलने को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पार्षदों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. दो दिन में मुख्य धारा से पानी लाने के लिए काम शुरू नहीं हुआ, तो जनांदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि पैन इंडिया ने लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि गंगा के मुख्य धारा से पानी लाकर लोगों को पिलायेंगे. साथ ही 17 एमएलटी तक पानी देने का वादा किया था.
Advertisement
नहीं हुआ काम शुरू, तो दो दिन में करेंगे जनांदोलन : डिप्टी मेयर
भागलपुर : डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने शहर में गंदा पानी मिलने और अन्य स्थानों पर समुचित पानी नहीं मिलने को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पार्षदों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. दो दिन में मुख्य धारा से पानी लाने के लिए काम शुरू नहीं हुआ, तो जनांदोलन […]
भोलानाथ पुल की समस्या का होगा निदान
डिप्टी मेयर श्री वर्मा मंगलवार को पटना में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव से मिले. नंद किशोर यादव ने भोलानाथ पुल को लेकर कहा कि शीघ्र वहां पर काम शुरू होगा और फ्लाइ ओवर बनाया जायेगा. यदि रेलवे अड़चन बनता है, तो अपने स्तर से उस समस्या का निदान करेंगे.
प्रधान सचिव से डंपिंग ग्राउंड के लिए मिला आदेश
डिप्टी मेयर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद से भी मिले. यहां पर डंपिंग ग्राउंड को लेकर चर्चा की. प्रधान सचिव श्री प्रसाद ने बताया कि यहां से डंपिंग ग्राउंड को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है, आदेश जारी किया हुआ लेटर शीघ्र ही डीएम को मिल जायेगा. इसके बाद डंपिंग ग्राउंड नगर निगम को मिल जायेगा. फिर शहर में फेंके जा रहे कूड़े रखने की उपयुक्त जगह मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement