28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकट परिस्थिति में भी अनुशासन बनाये रखें : मंत्री

भागलपुर : जिला भाजपा शक्ति केंद्र की बैठक गुरुवार को वृंदावन हॉल में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक व अापसी सहमति संगठन की रीढ़ है. यहां हम सभी अपने परिवार भाव से काम करते हैं. अनुशासन में किया गया कार्य टिकाउ होत […]

भागलपुर : जिला भाजपा शक्ति केंद्र की बैठक गुरुवार को वृंदावन हॉल में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक व अापसी सहमति संगठन की रीढ़ है. यहां हम सभी अपने परिवार भाव से काम करते हैं. अनुशासन में किया गया कार्य टिकाउ होत है. इसलिए विकट परिस्थिति में भी अपने जीवन में अनुशासन को बरकरार रखने की जरूरत है. वहीं बैठक में 24 जनवरी को नवगछिया में होने वाले क्षेत्रीय बैठक से पूर्व सभी तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया.

वहीं बैठक में विशेष धन संग्रह अभियान और राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रभारी कुमार प्रणय ने कार्यकर्ता से बातचीत भी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता राेहित पांडे ने किया. बैठक में विधान पार्षद डॉ एन के यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्रा, नभय चौधरी, अभय वर्मन, डॉ प्रीति शेखर, मीडिया प्रभारी रोशन सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं वृंदावन हॉल में श्रम संसाधन मंत्री का महानगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. नगर अध्यक्ष के साथ वरीय भाजपा नेता अरुण सिंह, सज्जन अवस्थी, रामनाथ पासवान, देव कुमार पांडे, सुरेंद्र पाठक सहित पार्टी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें