निगम की जांच रिपोर्ट पर कहा, नहीं मिली है रिपोर्ट, इस बारे में नहीं बोल सकता कुछ
Advertisement
हमारा पानी पीने योग्य जांच में नहीं मिली गड़बड़ी
निगम की जांच रिपोर्ट पर कहा, नहीं मिली है रिपोर्ट, इस बारे में नहीं बोल सकता कुछ एक से चार पैरामीटर पर एजेंसी व पीएचइडी 14 पैरामीटर पर कराती है जांच 10 जनवरी को भी पीएचइडी के पास फिर से भेजा गया था सैंपल, बुधवार को आयेगी रिपोर्ट भागलपुर : दिल्ली की एजेंसी द्वारा वाटर […]
एक से चार पैरामीटर पर एजेंसी व पीएचइडी 14 पैरामीटर पर कराती है जांच
10 जनवरी को भी पीएचइडी के पास फिर से भेजा गया था सैंपल, बुधवार को आयेगी रिपोर्ट
भागलपुर : दिल्ली की एजेंसी द्वारा वाटर वर्क्स के पानी के पानी पीने योग्य नहीं रहने की रिपोर्ट के बाद शहर में वाटर वर्क्स के पानी को लेकर घमसान मचा है. पानी की शुद्धता को लेकर शनिवार को पैन इंडिया एजेेंसी और बुडको ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा कि वाटर वर्क्स का पानी पीने योग्य है. एजेंसी के वाइस प्रेसीडेंट महेश देशपांडे ने कहा कि एक से चार पैरामीटर पर पानी की जांच की जाती है. एजेंसी, बुडको और डीएससी के अधिकारी के सामने दिन में दो बार पानी की जांच की जाती है. 15 दिन में पीएचइडी लैब में पानी की जांच होती है. 30 दिसंबर 2017 को आयी रिपोर्ट में पानी का पैरामीटर सही पाया गया है. इस पानी से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. हनुमान नगर से मोटर से पानी चैनल द्वारा इंटक वेल में लाया जा रहा है. दिन और रात में तीन पंप चल रहे हैं.
10 जनवरी को फिर भेजा गया है पानी जांच के लिए : वीपी ने कहा कि 10 जनवरी को निगम के जल कल अधीक्षक के सामने पानी का सैंपल पीएचइडी के लैब में भेजा गया है. बुधवार को रिपोर्ट आ जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस पानी का एक और सैंपल लेने के लिए सोमवार को एनसीपीएल एजेंसी का एक कर्मचारी यहां पर आयेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पानी में कोई भी दिक्कत होगी, तो निगम को जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि अभी एक भी प्रमाण नहीं है कि पानी पीने योग्य नहीं है. वहीं एजेंसी के पीआरओ रवि रंजन ने कहा कि हमें रिपोर्ट नहीं मिली है. इस बारे में कुछ नहीं बोल सकता हूं. बुडको के सहायक अभियंता पुष्पेश ने भी कहा कि हर दिन दो टाइम पानी की जांच करायी जाती है. पानी पीने योग्य है.
नगर आयुक्त के आने पर पीएचइडी से करायी जायेगी पानी की जांच : वहीं दिल्ली की जांच एजेंसी से पानी की जांच कराने के बाद निगम ने पीएचइडी से भी पानी की जांच कराने की बात कही है. इस बारे निगम का कहना है कि नगर आयुक्त बाहर हैं, उनके आने के बाद पानी को जांच के लिए भेजा जायेगा.
बुडको ने रिपोर्ट लाकर दी, जिसमें उसने पानी सही होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर पानी सही नहीं होगा, तो कार्रवाई होगी.
सीमा साहा, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement