if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाड़ कंपा रही ठंड, घरों में दुबके लोग, आठ की मौत

भागलपुर : लगातार लुढ़क रहे पारा के बीच सितम ढा रही कनकनी ने पूरे बिहार में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और गांव से शहर तक कांप उठा है. सबसे बदहाल स्थिति गरीब व फुटपाथ पर रहनेवाले लोगों की है. उनके लिए ठंड इस बार कहर […]

भागलपुर : लगातार लुढ़क रहे पारा के बीच सितम ढा रही कनकनी ने पूरे बिहार में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और गांव से शहर तक कांप उठा है. सबसे बदहाल स्थिति गरीब व फुटपाथ पर रहनेवाले लोगों की है. उनके लिए ठंड इस बार कहर बरपा रही है. कोसी व पूर्व बिहार में हाड़ कंपा देनेवाली ठंडी हवा और गिरता तापमान, सुबह सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बंद दरवाजे के भीतर सिमटी जिंदगी बयां कर रही है कि इस ठंड से हर कोई त्रस्त है. हर लोगों की जिंदगी आग के पास

हाड़ कंपा रही…
सिमट गयी है. दोपहर बाद हल्की गुलाबी धूप निकलती है लेकिन सर्द हवाओं के बीच वह भी फीकी पड़ जा रही है. जनजीवन सिहर सा गया है. जानलेवा हाे चुकी ठंड प्रतिदिन लोगों की जिंदगियां लील रही है. गुरुवार को मधेपुरा, कटिहार, मुंगेर व बांका में आठ लोगों की ठंड से मौत हो गयी.
नहीं थम रही कनकनी : मौसम का असर इस कदर हावी हो चुका है कि लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. ठंडी हवाओं के कारण कनकनी थमने का नाम नहीं ले रही है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी मौसम का असर दिखने लगा है. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं. छोटे बच्चों और बुजुर्गों में ठंड का असर दिख रहा है. ठंड से बचना लोगों के लिए चुनौती बनी हुई है. लगातार गिरते तापमान व बर्फीली हवाओं के कारण अलाव के सहारे लोग ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
जिलों की िस्थति
न्यूनतम अधिकतम मृतक
भागलपुर 5 15 00
सहरसा 5 18 00
सुपौल 6 19 00
मधेपुरा 4 12 05
लखीसराय 7 18 00
जमुई 5.5 20 00
अररिया 7 16 00
किशनगंज 6 16 00
पूर्णिया 6.1 14.6 00
कटिहार 6 17 01
मुंगेर 5 17 01
खगड़िया 6 21 00
बांका 5 17 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें