Advertisement
कोसी व पूर्व बिहार में ठंड से 13 लोगों की गयी जान
सर्दी का सितम . लगातार गिर रहा पारा, कांप रहे हैं लोग भागलपुर सहित पूरा बिहार जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. आधे से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गयी हैं. बढ़ती ठंड के कारण शाम होते ही […]
सर्दी का सितम . लगातार गिर रहा पारा, कांप रहे हैं लोग
भागलपुर सहित पूरा बिहार जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. आधे से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गयी हैं. बढ़ती ठंड के कारण शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. वहीं चौक-चौराहों पर प्रशासन की ओर से अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं है.
भागलपुर : जम्मू व उत्तराखंड में होने वाली बर्फबारी के कारण रविवार को भागलपुर सहित बिहार के अधिकतर जिलों में कोल्ड-डे का प्रकोप रहा. रविवार की सुबह में बिहार के सभी जिलों में कोहरा छाया रहा.
10 बजे के बाद धूप आयी, लेकिन धूप निकलने के बाद भी शीतलहर के कारण कनकनी से राहत नहीं मिली. भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अभी कोल्ड डे रहने की संभावना है. रविवार को गया का न्यूनतम पारा सूबे में सबसे कम रेकाॅर्ड किया गया. गया का न्यूनतम पारा रविवार काे 2.8 डिग्री व अधिकतम पारा 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं भागलपुर में अधिकतम तापमान 15.5 तो न्यूनतम 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
बिहार का न्यूनतम व अधिकतम पारा 10 जनवरी तक गिरा रहेगा. वहीं पूर्व बिहार व कोसी में ठंड से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. मधेपुरा में चार, जमुई में दो, खगड़िया में दो, सहरसा में एक, लखीसराय में एक व भागलपुर में तीन लोगों की मौत हो गयी. देखें पेज 03
जिलों की स्थिति
अधिकतम न्यूनतम मृतक
गया 20.7 2.8 00
भागलपुर 15.5 3.1 03
िकशनगंज 16.0 7.0 00
अररिया 17.0 6.0 00
सहरसा 16.0 6.0 01
मुंगेर 20.0 7.0 00
जमुई 18.0 5.0 02
बांका 21.0 5.0 00
पूिर्णया 13.8 5.9 00
कटिहार 18.0 6.0 00
सुपौल 24.0 5.0 00
खगड़िया 19.0 5.0 02
लखीसराय 18.0 7.0 01
मधेपुरा 13.0 5.0 04
पटना 16.2 6.1 00
मुजफ्फरपुर 13.4 7.7 00
बािरश की आशंका
नयी दिल्ली. उत्तर भारत शीतलहर से कांप रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. दिशीतलहरी के साथ कोहरे ने रेल व हवाई यात्रियों को बेहाल कर रखा है. ज्यादातर ट्रेनें व उड़ान घंटों देर से चल रही हैं.
हौ बाबू, …त पूरा देह बरफ भे’ जाय छै
पीसीसी सड़क किनारे अलाव ताप रही रूबी देवी ठंड के साथ-साथ पूरी व्यवस्था को कोस रही थी. इसी दौरान रूबी की पांच वर्ष की बेटी आकर बोली ‘मइयो गे, भूख लागि गेलै’. रूबी पति से मुखातिब होकर बोली ‘कही न बाप से, पांच दिन से घर में बइठल छौ, हम की अपन करेजा काटि के खाय लेल देबौ’. दोपहर तक सिरचन के घर में चूल्हा भी नहीं जला था. सिरचन बताते हैं कि ‘हौ बाबू रात जब हुवै छै, टीना से ओस के बुंद देह पर गिरै छै त, पूरा देह बरफ भे जाय छै, भगवाने-भगवान कैरके भोर कैर दै छीयै’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement