30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल नहीं खुल पायेगा मुंगेर विश्वविद्यालय

भागलपुर/मुंगेर : अब नौ जनवरी को मुंगेर विश्वविद्यालय का शुभारंभ नहीं हो पायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान मंगलवार को संग्रहालय के सभाकक्ष में प्रमंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पोलो मैदान में विश्वविद्यालय का शुभारंभ होना था और इसकी प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर […]

भागलपुर/मुंगेर : अब नौ जनवरी को मुंगेर विश्वविद्यालय का शुभारंभ नहीं हो पायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान मंगलवार को संग्रहालय के सभाकक्ष में प्रमंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पोलो मैदान में विश्वविद्यालय का शुभारंभ होना था और इसकी प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारी चल रही थी. पोलो मैदान में बन रहा सभा पंडाल को रविवार को खोल दिया गया. मुंगेर में विश्वविद्यालय खोलने को लेकर राज्य सरकार ने सैद्धांतिक रूप से सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है.
राज्य कैबिनेट व विधानमंडल से इसे स्वीकृति मिल गयी है, लेकिन अबतक विश्वविद्यालय का शुभारंभ नहीं हो पाया है. एक सप्ताह पूर्वसूचना मिली थी कि नौ जनवरी को मुख्यमंत्री अपने प्रमंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान विश्वविद्यालय का शुभारंभ करेंगे. जिला प्रशासन के आलाधिकारी आरडी एंड डीजे कॉलेज का मुआयना किये और इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को भी सूचित किया गया था.
शनिवार तक तैयारी चल रही थी कि मुख्यमंत्री स्थानीय पोलो मैदान में इसका शुभारंभ करेंगे. सभा मंच व शिलापट्ट भी तैयार किये जा रहे थे, लेकिन रविवार को अचानक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से इसे हटा लिया गया. पोलो मैदान में बन रहे सभा पंडाल को भी खोल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें