भागलपुर : गुरुवार की सुबह में हांड़ कंपानेवाली ठंड थी. ठंड से बचने के लिए तीन मासूम घर के दरवाजे पर बैठ आग जलाकर बदन सेंक रहे थे. इस दौरान आग की तपिश को तेज करने के लिए डाले गये केरोसिन से आग भभक उठी और तीनों चचेरे भाइयों का चेहरा झुलस गया. तीनों को इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,
जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. झुलसे बच्चों के परिजनों के अनुसार सबौर थानाक्षेत्र के बंशीटीकर गांव के सगे भाई मुन्ना पासवान, अमर पासवान व चुन्ना पासवान के बेटे क्रमश: उत्सव कुमार (11), अंशु कुमार (पांच) व गौरव कुमार (10) घर के दरवाजे पर बैठकर सुबह करीब सात बजे आग सेंक रहे थे. इस दौरान आग को तेज करने के लिए इन बच्चों ने केरोसिन आग में डाल दिया. तेल डालने से आग भभका और तीनों के चेहरे व पैर को झुलसा दिया. तीनों झुलसे बच्चों को सुबह 10 बजे मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.