भागलपुर: लोकसभा चुनाव में इस बार आधी आबादी की वोटिंग निर्णायक साबित होगी. मतदान के दौरान महिलाओं ने पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर वोटिंग में हिस्सा लिया है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार वोटिंग में महिलाओं की भागीदारी लगभग 17 प्रतिशत अधिक हुई है. इस बार 57.17 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अमूमन चुनाव में महिलाओं की अनदेखी करने वाले नेताओं को इस बार महिलाओं की ताकत का एहसास हो रहा है.
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं के वोटिंग का प्रतिशत 57.17 रहा और 58.51 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला व पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत में मात्र एक प्रतिशत का ही अंतर है और यह अंतर इस बार कई प्रत्याशियों को भारी पड़ सकता है. पिछले लोस चुनाव में महिला वोटरों की भागीदारी मात्र 40.87 प्रतिशत ही थी.
पुरुष प्रधान समाज में अकसर अनदेखी का शिकार होने वाली महिलाओं ने इस बार अपने मताधिकार के प्रयोग से सबको दिखा दिया है कि आबादी के अनुरूप वह भी सरकार बनाने में वह निर्णायक हो सकती है और अपनी अनदेखी करने वालों को सबक भी सिखा सकती है. लोकसभा चुनाव में भागलपुर संसदीय क्षेत्र में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या 788989 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 892835 थी. इनमें से कुल 451067 महिलाओं ने व 522417 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.