Advertisement
पूर्व परीक्षा नियंत्रक का निलंबन वापस, विवि को लगायी फटकार
राजभवन का निर्देश भागलपुर : टीएमबीयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह का छह माह बाद निलंबन वापस हो गया है. राजभवन ने शीघ्र ही पूर्व परीक्षा नियंत्रक को योगदान देने का निर्देश दिया है. 29 दिसंबर को राजभवन से पत्र जारी हुआ है. विवि को भी फैक्ससे पत्र भेजा गया है. पत्र […]
राजभवन का निर्देश
भागलपुर : टीएमबीयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह का छह माह बाद निलंबन वापस हो गया है. राजभवन ने शीघ्र ही पूर्व परीक्षा नियंत्रक को योगदान देने का निर्देश दिया है. 29 दिसंबर को राजभवन से पत्र जारी हुआ है. विवि को भी फैक्ससे पत्र भेजा गया है. पत्र में राजभवन ने कहा कि विवि पूरे मामले की फिर विभागीय जांच कर तीन माह में रिपोर्ट दे.
टीएमबीयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह मामले में 28 दिसंबर को राजभवन में हुई सुनवाई में कुलाधिपति ने विवि को फटकार लगायी है. कुलाधिपति ने पूछा कि पूर्व परीक्षा नियंत्रक को निलंबन करने से पहले शो-कॉज क्यों नहीं किया गया. बिना सिंडिकेट से पारित कराये विवि ने कैसे कार्रवाई की. राजभवन से जारी पत्र में विवि की ओर से रिटायर जज से मामले की जांच कराने पर आपत्ति जतायी गयी है. विवि के अधिकारी ही मामले की जांच कर सकते थे.
राजभवन ने जारी पत्र में कहा कि पूर्व परीक्षा नियंत्रक को निलंबित करने का आधार क्या था. निलंबन करने के बाद विवि ने किस नियम के तहत शो-कॉज किया. पूरे मामले में तीन माह के अंदर विवि को रिपोर्ट राजभवन भेजनी थी. सुनवाई के दौरान बार-बार विवि के वकील समय की मांग करते रहे. छह माह में भी विवि ने मामले से संबंधित रिपोर्ट राजभवन को उपलब्ध नहीं करायी.
फेल छात्र को पास करने सहित लगे थे कई गंभीर आरोप:
पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह पर फेल छात्रों को पास करने, पीजी हिंदी परीक्षा में प्रश्न पत्र नहीं छपाई कराने व एसएम कॉलेज की एक दर्जन से अधिक छात्राओं का ससमय एडमिट कार्ड तैयार नहीं करने जैसे कई गंभीर आरोप लगे थे. छात्र नेता डॉ अजीत कुमार सोनू ने भी गड़बड़ी की शिकायत राजभवन, मुख्यमंत्री व शिक्षा विभाग से की थी.
विवि प्रशासन ने छह जून को परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया था. डॉ सिंह का मुख्यालय पीबीएस कॉलेज बांका बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement