केसीसी ऋण धारकों को ऋण खातों का अविलंब नवीकरण करना होगा
Advertisement
केसीसी खाता आधार से लिंक तभी फसल बीमा का लाभ
केसीसी ऋण धारकों को ऋण खातों का अविलंब नवीकरण करना होगा भागलपुर : वैसे किसानों को ही फसल बीमा का लाभ मिलेगा, जिनका केसीसी खाता आधार से लिंक हो चुका है और जिन खातों में केसीसी खातों के नियमानुसार लेनदेन हो रहा है. बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन के निर्देश के आलोक में क्षेत्रीय प्रबंधक […]
भागलपुर : वैसे किसानों को ही फसल बीमा का लाभ मिलेगा, जिनका केसीसी खाता आधार से लिंक हो चुका है और जिन खातों में केसीसी खातों के नियमानुसार लेनदेन हो रहा है. बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन के निर्देश के आलोक में क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार ने भागलपुर प्रक्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही सभी केसीसी ऋणधारकों से यह अपील की गयी है कि वे अपने ऋण खातों का अविलंब नवीकरण करा लें.
ऋण खातों को आधार से लिंक करा चल रही सभी योजनाओं का लाभ उठाएं. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर केसीसी ऋणियों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग, पटना द्वारा रबी फसल से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि पात्र केसीसी खातों से ही बीमा प्रीमियम की राशि 30 दिसंबर तक अदायगी हो जानी चाहिए. इस सूचना को चेयरमैन ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को दी है. साथ ही कहा है कि केसीसी खातों में ब्याज अनुदान, फसल बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा आदि कोई भी सरकार प्रायोजित लाभ पाने के लिए संबंधित खाता का परिचालन नियमानुसार होना आवश्यक है. अन्यथा खाताधारक इन सभी लाभों से वंचित रह जायेंगे. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी फसलों के लिए भारतीय एक्सा बीमा कंपनी को भागलपुर एवं मुंगेर जिला एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को बांका जिला में फसल बीमा के लिए चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement