22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला थाने में नेत्रहीन युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नेत्रहीन युवती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप सोमवार को करायी गयी मेडिकल जांच भागलपुर : पंचायत की बात नहीं मानी तो रविवार को नेत्रहीन युवती ने नेत्रहीन शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए जीरोमाइल थाने में आवेदन पत्र दिया. जीरोमाइल थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को लोदीपुर की रहने […]

नेत्रहीन युवती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

सोमवार को करायी गयी मेडिकल जांच
भागलपुर : पंचायत की बात नहीं मानी तो रविवार को नेत्रहीन युवती ने नेत्रहीन शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए जीरोमाइल थाने में आवेदन पत्र दिया. जीरोमाइल थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को लोदीपुर की रहने वाली नेत्रहीन लड़की के आवेदन के आधार पर उसे धोखा देने वाले जीरोमाइल मीराचक निवासी नेत्रहीन शिक्षक देवेंद्र के खिलाफ यौन शोषण और ठगी का मामला महिला थाने में दर्ज हो गया. जबकि महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. चार दिन पहले लड़की ने देवेंद्र के घर पर धरना भी दिया था.
हुई थी पंचायत
रविवार को दोनों तरफ के लोगों के बीच पंचायत भी बैठी पर मामला नहीं सुलझा तो केस दर्ज कराया गया. लड़की का कहना है कि नेत्रहीन विद्यालय में 10 साल पहले उसकी मुलाकात देवेंद्र से हुई थी. उसके बाद देवेेंद्र ने उसकी साथ शादी करने की बात कही और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. फिर देवेंद्र ने लड़की से बीएड करने के नाम पर 1.16 लाख रुपये भी लिये. बीएड करने के बाद देवेंद्र की बतौर म्यूजिक टीचर कन्या उच्च विद्यालय सबौर में नियुक्ति हो गयी. नौकरी मिली तो देवेंद्र की नीयत बदल गयी और उसने मधेपुरा में शादी भी कर ली.
पेड़ काटने से रोकने गये चौकीदार को दबंगों ने पीटा
नाथनगर. अवैध रूप से सरकारी जमीन पर लगे पेड़ काट रहे लोगों को रोकने गये चौकीदार को लोगों ने जम कर पीट दिया. साथ ही दबंगों ने चेतावनी भी दी कि शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे. मामला कजरैली थाने से जुड़ा है. चौकीदार हनीफ पासवान ने इसकी शिकायत नाथनगर सीओ से की है. सीओ को दिये आवेदन में उसने कहा है कि कजरैली थानाक्षेत्र के विशनरामपुर में सरकारी जमीन पर स्थित आम का पेड़ अवैध रूप से काटने की सूचना मिली थी.
मौके पर पहुंचने पर देखा कि कुछ लोग पेड़ काट रहे थे. उसे रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और कहा कि अगर मामले को आगे बढ़ाओगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस संबंध में थानाप्रभारी कौशल भारती ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. चौकीदार द्वारा शिकायत करने पर मामले की जांच कर धमकी देनेवाले पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें