28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पट्टी बांध निकाला मौन जुलूस

भागलपुर : अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति रद्द करने के बाद अब तक बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं करने के विरोध में नवनियुक्त व्याख्याता संघ द्वारा सोमवार को मौन जुलूस निकाला गया. संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद के नेतृत्व में गांधी विचार विभाग स्थित गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर यह जुलूस दिनकर भवन परिसर, […]

भागलपुर : अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति रद्द करने के बाद अब तक बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं करने के विरोध में नवनियुक्त व्याख्याता संघ द्वारा सोमवार को मौन जुलूस निकाला गया. संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद के नेतृत्व में गांधी विचार विभाग स्थित गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर यह जुलूस दिनकर भवन परिसर, बहुद्देशीय प्रशाल, मारवाड़ी कॉलेज होते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्रशासनिक भवन परिसर में आकर समाप्त हुआ.
सैकड़ों शिक्षक मुंह में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि विवि प्रशासन द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अतिथि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया.

जब पूर्व वीसी प्रो एनके वर्मा के समय प्रोन्नति पाये शिक्षकों के विषय में निर्णय लिया गया कि जिनके पास अहर्ता है उनकी प्रोन्नति बरकरार रहेगी तो फिर अतिथि शिक्षकों के मामले में दोहरा मापदंड क्यों अपनाया गया. अतिथि शिक्षकों का अविलंब पुनर्वास किया जाये. मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. संघ के उपाध्यक्ष अरुण पासवान, महासचिव डॉ अमरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा व मो कलीमुद्दीन ने कहा कि मांग नहीं मानी गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

कमेटी की आज होगी बैठक : टीएमबीयू ने राजभवन के निर्देश पर 138 अतिथि व्याख्याताओं को नियुक्ति रद्द करने के बाद बहाली के लिए कॉलेजों से रिक्ति की सूची मांगी थी. कॉलेजों द्वारा रिक्ति भेजने में हुई देरी के कारण अभी तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है. विवि ने 15 तक विज्ञापन के प्रकाशन को भरोसा दिया था. सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में बनी कमेटी की बैठक मंगलवार को होगी. रिक्ति तैयार कर विज्ञापन प्रकाशित करने पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें