भागलपुर : जीरो माइल थाना क्षेत्र के बहादपुर सबौर रोड में मकान-मालिक और किरायेदार बीच ठन गयी है. मकान खाली कराने को लेकर दोनों में विवाद हो गया है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. मकान मालकिन रेणु देवी का कहना है कि किरायेदार प्रवीण कुमार 15 माह से जबरन मकान पर कब्जा किये हुए है. किराया भी नहीं दे रहा है.
जीरो माइल थाने में दोनों के बीच समझौता भी हुआ था, लेकिन किरायेदार उस समझौते को नहीं मान रहा है. किरायेदार का एग्रीमेंट 31 दिसंबर को ही समाप्त हो गया है. किराया के मद में जारी किया गया 11 चेक भी बाउंस हो चुका है.
किरायेदार ने कहा : उधर, किरायेदार प्रवीण कुमार का कहना है कि मकान मालकिन व अन्य ने मुङो बंधक बना लिया था. इसकी सूचना आइजी को दी तो जीरो माइल पुलिस ने मुङो मुक्त कराया.
किराया को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक किराया कैसे देंगे? बैंक से 30 लाख रुपये लोन लेकर मैंने रोजगार खड़ा किया है. दोनों पक्षों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.