भू-अर्जन की योजनाओं में देरी पर नाराज कमिश्नर का फैसला, भेजेंगे प्रस्ताव
Advertisement
योजना लटकायी और राशि बढ़ी, तो कटेगा वेतन
भू-अर्जन की योजनाओं में देरी पर नाराज कमिश्नर का फैसला, भेजेंगे प्रस्ताव भागलपुर : कमिश्नर राजेश कुमार ने भू-अर्जन की योजनाओं के कारण लंबित पड़ी सड़क योजनाओं पर कड़ा फैसला सोमवार की समीक्षा बैठक में लिया. उन्होंने कहा कि अफसरों के कारण अगर कोई योजना लटकती है तो निश्चित तौर पर उससे संबंधित भू अर्जन, […]
भागलपुर : कमिश्नर राजेश कुमार ने भू-अर्जन की योजनाओं के कारण लंबित पड़ी सड़क योजनाओं पर कड़ा फैसला सोमवार की समीक्षा बैठक में लिया. उन्होंने कहा कि अफसरों के कारण अगर कोई योजना लटकती है तो निश्चित तौर पर उससे संबंधित भू अर्जन, अंचलाधिकारी जिम्मेवार होंगे. लंबे समय से योजना लटकने पर जुड़े अफसर से बढ़ी हुई लागत की वसूली होगी. सड़क निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि शहर में सड़क की स्थिति खराब है.
एक माह में सभी सड़कें दुरुस्त नहीं हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने एनएच के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जो भी सड़कों का निर्माण चल रहा है, उसकी खुद से जांच करें. जांच के बाद ही उसकी रिपोर्ट भेजे. अगर उनके स्तर पर औचक जांच की कार्रवाई में कोई गड़बड़ी पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने प्रमंडलीय कार्यालय के सचिव सुभाष झा को समय- समय पर जांच के लिये कहा है.
कमिश्नर ने विजय घाट के एप्रोच पथ पर कहा कि राशि आ गयी है और उसका पंचाट जल्द निकालें. समय सीमा के तहत एप्रोच पथ का निर्माण कर लिया जाये. बैठक में बिजली विभाग के एसइ के अनुपस्थित रहने पर शोकॉज किया गया.
बैठक में यह भी मिले निर्देश
एनएच के खर्च संबंधी रिपोर्ट पर नाराजगी, दोबारा मांगा.
घाेरघट पुल व चंपानाला पुल के पहुंच पथ का शीघ्र निर्माण करायें.
मुंगेर बाइपास, कच्चे कांवरिया पथ के कार्य की मौके पर जांच करायें.
मिरजान हाट रोड, तिलकामांझी पथ, बरारी पथ, चंपानाला पथ पर जलजमाव का समाधान करें.
तिलकामांझी चौक से निगम पथ में पड़नेवाले अतिक्रमण को सदर एसडीओ से सहयोग से हटायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement