रविवार को आरपीएफ को सफलता भी मिली. मालदा से आये आरपीएफ सीआइबी के इंस्पेक्टर नीरज कुमार के निर्देश पर सुबह 11:15 बजे भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में आरपीएफ के जवानों ने सीट बेचते शाहकुंड थाना के खैरा गांव निवासी असद अंसारी को गिरफ्तार किया. असद को आरपीएफ के जवानों ने सामान्य बोगी में एक सीट बेचते हुए पकड़ा.
आरपीएफ सीआइबी के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक ने पहले अपने रिश्तेदार काे सीट उपलब्ध कराया और फिर दूसरे यात्री काे सीट बेचने लगा. इस पर आरपीएफ के जवान उसे गिरफ्तार कर लिया.