21 साल का नाटा पढ़ाई लिखाई करता है, लेकिन गलत संगत में बिगड़ गया
Advertisement
नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपित पुलिस पकड़ से दूर
21 साल का नाटा पढ़ाई लिखाई करता है, लेकिन गलत संगत में बिगड़ गया रंजीत दिल्ली में रह कर कार चलाता था. अभी घर पर रह ट्रक चलाता है को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया मिथुन नशेड़ी है और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. इलाके के चोरों में उसका नाम […]
रंजीत दिल्ली में रह कर कार चलाता था. अभी घर पर रह ट्रक चलाता है को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया
मिथुन नशेड़ी है और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. इलाके के चोरों में उसका नाम है
नाथनगर : कबीरपुर की नबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने का प्रयास मामले के तीन आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पायी है. पकड़े गये एक आरोपी रंजीत को पुलिस ने जेल भेज दिया है. उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपियों मिथुन, नाटा और सुधीर को शनिवार को गांव में ही घूमते देखा गया है. नाटा ने तो इतनी हिम्मत दिखाई कि वह अपने दोस्तों से मिलने नूरपुर पहुंच गया था.
सूत्र बताते हैं कि नाटा की उम्र 21 साल के करीब है. वह पढ़ाई-लिखाई करता था मगर मिथुन और अन्य लडकों से दोस्ती करने के कारण वो फंस गया. उसे गलत संगत ने उसे बिगाड़ दिया. गुरुवार को उसे दोस्त बहका कर कबीरपुर ले गये. जबकि मिथुन नशेड़ी और चोर है. इलाके में चोरी में उसका नाम है. उसके खिलाफ थाने में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है. जबकि जेल भेजा गया रंजीत, दिल्ली में रह कर कार चलाता था. इधर से घर में ही रह रहा था और यहां जीविकोपार्जन के लिये ट्रक चलाता था.
164 का बयान दर्ज करने के लिए नाबालिग को भेजा गया कोर्ट
पीड़ित लड़की को महिला पुलिस की सुरक्षा में शनिवार को 164 का बयान दर्ज कराने के लिये कोर्ट भेजा गया. उधर घटना में शामिल आरोपियों पर पुलिस ने संगीन धारा का इस्तेमाल किया है. पुलिस ने केस में 341, 323, 354बी के साथ साथ पोक्सो एक्ट का इस्तेमाल किया है. इस केस के तहत आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मदद मिलती है.
क्या है मामला
गुरुवार शाम को पानी भरने गयी नौ साल की नाबालिग लड़की को चार युवकों ने चाॅकलेट का प्रलोभन देकर अपने कार में बैठा लिया और उसे अगवा कर गैंगरेप करने कबीरपुर बगीचा में चला गया. पीड़िता के परिजनों ने कार का पीछा कर लड़की को बरामद किया. उधर चारों आरोपी भाग गये. दूसरे दिन शिकायत करने गये लडकी के पिता पर चारों लडकों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमे उनका सिर फट गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक आरोपी रंजीत को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement