भागलपुर : एसएसपी कार्यालय पर पहुंची बबरगंज ओपी निवासी के कुतुबगंज निवासी राजेंद्र कुमार मोदी की बेटी रीना कुमारी (25 वर्ष)की शादी आज से करीब छह साल पहले खगड़िया जिले के गोगरी थानाक्षेत्र के बड़हरा निवासी राजीव कुमार चौरसिया से हुई थी. दोनों से वर्तमान में दो बेटी क्रमश: पांच वर्षीय शालू, साढ़े तीन साल की भूमि व दो वर्षीय अर्पित हुए. बकौल रीना, राजीव यूपी के गाजियाबाद में ठेके पर पेंट-पॉलिश का काम करता था. वह अपने पति के साथ गाजियाबाद गयी तो वहां पर राजीव उसे शराब के नशे में मारता-पीटता था. वह बार-बार मायके से कभी 20 हजार तो कभी एक लाख रुपये दहेज लाने को बोलता था.
ना कहने पर उसकी पिटाई होती थी. करीब दो-तीन माह पहले रीना ने अपने पति राजीव के खिलाफ कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कर दिया. रीना ने बताया कि खुद को फंसता देख राजीव ने लिखित माफीनामा कर उसे लेकर गाजियाबाद गया, जहां उसने पहले की तरह फिर अपना रूप दिखा दिया. पिता राजेंद्र को दूसरे के जरिये जानकारी हुई तो वह गाजियाबाद जाकर बेटी को 15 दिन पहले अपने घर ले आये. राजीव ने फिर फोन से धमकी देना शुरू किया तो कोर्ट में उसके खिलाफ सनहा दर्ज हो गया.