22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान को जहर खिला मार डाला

जमीन विवाद. भाई-भतीजे ने लाठी-डंडे से पीट कर किया अधमरा, फिर खरीक : परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सांसद के पैतृक गांव राघोपुर में जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर बुधवार को बाबूलाल मंडल (55 वर्ष) को खेत में उसके भतीजों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा, तो उनलोगों […]

जमीन विवाद. भाई-भतीजे ने लाठी-डंडे से पीट कर किया अधमरा, फिर

खरीक : परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सांसद के पैतृक गांव राघोपुर में जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर बुधवार को बाबूलाल मंडल (55 वर्ष) को खेत में उसके भतीजों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा, तो उनलोगों ने उसे जहर पिला दिया. बाबूलाल मंडल लड़खड़ाते हुए किसी तरह खेत से बाहर आया. आसपास के लोगों ने उसे इस हालत में देख कर उसके परिजनों को सूचना दी. बाबूलाल का पुत्र पंकज मंडल अपने पिता को किसी तरह मैजिक से लेकर मायागंज अस्पताल, भागलपुर गया. लेकिन, तबतक काफी देर हो चुकी थी. दोपहर करीब 12 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मायागंज थाना पुलिस ने किसान बाबूलाल मंडल के फर्द बयान पर उसके भतीजा राजकमल मंडल, नीलकमल मंडल, फूलकमल मंडल, छोटू कुमार व भाई उमेश मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की है. इनपर जमीन कब्जा करने की नीयत से लाठी-डंडे से पिटाई करने और जहर पिलाकर हत्या कर देने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन पैतृक आवास राघोपुर गये. इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं. मृतक के पुत्र, पत्नी और परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है. इस घटना से दोनों पक्षों में तनाव है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कहते हैं एसपी : नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
बेटे ने कहा, हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे आरोपित
किसान के पुत्र पंकज मंडल ने बताया कि राघोपुर गांव के बगल में ही उसकी पुश्तैनी नौ एकड़ जमीन है. रवी फसल की बुआई के लिए खेत की जुताई हो गई थी. उसकी जमीन पर उसके चाचा उमेश मंडल, राज कमल मंडल, नील कमल मंडल, फूल कमल मंडल, छोटू मंडल जबरन कब्जा करने की नीयत से जोती गयी जमीन पर पटवन करने लगे. सूचना मिलने पर उसके पिता खेत पर पहुंचे और उनका विरोध किया. चाचा और उसके पुत्रों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और थाइमेट खिला दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें