तिलकामांझी से कचहरी चौक तक हटायी गयी कई दुकानें
Advertisement
शहर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप
तिलकामांझी से कचहरी चौक तक हटायी गयी कई दुकानें भागलपुर : शहर में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पहले दिन तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. कई फुटकर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें माइकिंग होने के दौरान ही हटा ली. सड़क किनारे जितने भी होर्डिंग, पोस्टर आदि लगे थे, पुलिस […]
भागलपुर : शहर में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पहले दिन तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. कई फुटकर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें माइकिंग होने के दौरान ही हटा ली. सड़क किनारे जितने भी होर्डिंग, पोस्टर आदि लगे थे, पुलिस ने जब्त कर लिया और ट्रैक्टर पर लादकर लेकर चली गयी. कचहरी चौक स्थित न्यायालय के गेट नंबर तीन (निकट सैंडिस कंपाउंड गेट) के नेशनल हाइवे की जमीन पर पेवर्स ब्लॉक बिछानेवाले अज्ञात के खिलाफ एनएच डिपार्टमेंट ने तिलकामांझी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.
मंगलवार को तिलकामांझी थाने को दिये आवेदन में एनएच के इंजीनियर ने बताया कि बिना एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लिए किसी ने कचहरी चौक स्थित एनएच के फुटपाथ की जमीन पर पेवर्स ब्लॉक बिछा दिया. इस निर्माण को लेकर एनएच डिपार्टमेंट से प्राधिकार तक एनओसी नहीं लिया गया. ऐसे में इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाये. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 180 आइपीसी व प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू प्रॉपर्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले का अनुसंधान जारी है.
कचहरी चौक के समीप एनएच की जमीन पर पेवर्स ब्लॉक बिछानेवाले के खिलाफ एफआइआर
पेवर्स ब्लॉक बिछाने की किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी
न्यायालय परिसर के बाहर एनएच की जमीन पर किसने पेवर्स ब्लॉक बिछाया है, इसकी जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली. आसपास के लोगों ने भी कुछ जानकारी होने से मना किया. एनएच विभाग ने की गयी प्राथमिकी में कहा है कि अपने स्तर से विभाग ने जब जांच करायी, तो यह पता नहीं चल सका कि किसने हाइवे की जमीन पर पेवर्स बिछा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement