नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने भागलपुर के प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान नुक्कड़ सभा में गिरिराज ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से बचाना है, तो नरेंद्र भाई को लाना होगा.
उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस ने मिल कर देश और राज्य को डुबाया है. वहीं नीतीश कुमार अहंकार में चूर हैं. देश की जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार है. श्री सिंह ने नवगछिया अनुमंडल के नवटोलिया, मौजमा, गनौल, जयरामपुर, मड़वा, बभनगामा, सोनवर्षा, अमरपुर, तेलघी, तुलसीपुर, जमुनिया, तेतरी, पकरा, सिघिया मकंदपुर बड़ी मकंदपुर, सैदपुर, डिमहा आदि गांवों का दौरा किया.
इस क्रम में उनके साथ भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आलोक सिंह बंटू, नरेश चंद्र मिश्र, रंजन चौधरी, सुमित कुमार, रुपेश, गौरव, सुरेश भगत, चंद्रकिशोर शर्मा, विभाष कुमार, कुमार अमन, व्यास जी आदि थे.