भागलपुर/पटना : सभी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद जेइइ मेंस की परीक्षा भी 19 अप्रैल को खत्म हो गयी. अब तो बस स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. मई के दूसरे हफ्ते से रिजल्ट निकलने का दौर शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी भी सभी बोर्ड ने शुरू कर दिया है. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार जेइइ एडवांस की 25 मई को होनेवाली परीक्षा से पहले इंटर का रिजल्ट निकाल दिया जायेगा. मई के दूसरे हफ्ते से रिजल्ट निकलने शुरू हो जाते हैं.
सबसे पहले आइसीएसइ बोर्ड का रिजल्ट निकलता है. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी रिजल्ट अपने समय के अनुसार ही निकलेगा. 17 से 19 मई तक आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट निकलने की संभावना है. चूंकि इस बार 17 और 18 मई को शनिवार और रविवार है, इस कारण 19 मई को आइसीएसइ के रिजल्ट निकलने की संभावना है. इसके लिए बोर्ड की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है.
10वीं का मूल्यांकन जारी.
सीबीएसइ के 12वीं बोर्ड की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है. अब उसके रिजल्ट की तैयारी चल रही है. वहीं 10वीं के मूल्यांकन का काम भी जोर-शोर से चल रहा है. संभावना है कि 30 अप्रैल तक 10वीं बोर्ड का मूल्यांकन भी समाप्त हो जायेगा. इसके अलावा स्कूल बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा चुकी है. इस संबंध में लिट्रा वैली स्कूल की सोशल साइंस की टीचर पुष्पा सिंह ने बताया कि स्कूल बोर्ड की कॉपी की जांच की जा चुकी है. इसके मार्क्स भी सीबीएसइ को भेजे जा चुके हैं.
मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू. विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर का मूल्यांकन अंतिम चरण में चल रहा है. वहीं मैट्रिक का मूल्यांकन पटना में शनिवार से ठीक तरीके से शुरू हुआ. समिति से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक का मूल्यांकन शुरू हो चुका है, जबकि इंटर का अंतिम चरण में है.
जेइइ मेंस के ऑनलाइन एग्जाम ओवर. वहीं जेइइ मेंस के ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन एग्जाम शनिवार को समाप्त हो गये. पांच दिनों तक चलनेवाली इस परीक्षा के लिए पूरे बिहार में 10 ऑनलाइन सेंटर बनाये गये थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद इसके भी रिजल्ट का इंतजार शुरू हो गया है. तीन मई को जेइइ मेंस के रिजल्ट निकालने की तिथि तय की गयी है. जेइइ मेंस में टॉप एक लाख 50 हजार स्टूडेंट्स को ही सेलेक्ट किया जायेगा. सेलेक्ट हुए छात्र ही जेइइ एडवांस की परीक्षा में बैठेंगे.