भागलपुर : बागबाड़ी में एफसीआइ के गोदाम पर बुधवार को मजदूरों ने राज्य खाद्य निगम जा रहे ट्रकों पर अनाज लोड करने की प्रक्रिया को रोक दिया. मजदूरों की मांग थी कि यहां के एफसीआइ गोदाम में अनाज रखने का काम नहीं हो रहा है. इस कारण गोदाम में अनाज का स्टॉक खाली हो रहा […]
भागलपुर : बागबाड़ी में एफसीआइ के गोदाम पर बुधवार को मजदूरों ने राज्य खाद्य निगम जा रहे ट्रकों पर अनाज लोड करने की प्रक्रिया को रोक दिया. मजदूरों की मांग थी कि यहां के एफसीआइ गोदाम में अनाज रखने का काम नहीं हो रहा है. इस कारण गोदाम में अनाज का स्टॉक खाली हो रहा है. यहां पर अनाज लोड नहीं होने से मजदूरों को काम नहीं मिलेगा.
मजदूरों के प्रदर्शन से दिन भर एफसीआइ गोदाम पर सात ट्रक खड़े रहे. मंगलवार को भी पांच ट्रक पर अनाज लोड नहीं हो पाया था. एफसीआइ के गोदाम में नो इंट्री के समय अनाज की ढुलाई बंद है. इस बारे में एफसीआइ ने डीएम से अनुमति की मांग की है, जो लंबित है. वर्तमान में नवगछिया के रेल रैक से भागलपुर और बांका के एसएफसी गोदाम तक अनाज की सप्लाई हो रही है. बागबाड़ी के एफसीआइ गोदाम में 22 हजार क्विंटल गेहूं का स्टॉक है.
तीन महीने से एफसीआइ गोदाम में रखा है गेहूं
बागबाड़ी के एफसीआइ गोदाम में तीन महीने से गेहूं का स्टॉक है. इस स्टॉक को अगर नवंबर के प्रथम सप्ताह तक नहीं निकाला गया तो करीब 22 हजार क्विंटल का स्टॉक खराब होने की आशंका है. एफसीआइ ने एसएफसी से प्राप्त रिलीज आर्डर के अनुसार भागलपुर को आठ हजार क्विंटल और बांका को 14 हजार क्विंटल गेहूं भेजा जाना है.
15 तक एसएफसी को अनाज सप्लाई करने की बढ़ी तिथि
एफसीआइ के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसएफसी को 15 नवंबर तक अनाज सप्लाई की तिथि बढ़ी है. मगर एफसीआइ गोदाम पर मजदूरों का हंगामा जारी रहा तो दिक्कत बढ़ सकती है. मजदूरों के हंगामा को रोकने के लिए प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.
स्वच्छता की अलख जगायेंगी जीविका
भागलपुर. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक हुई. इसमें शौचमुक्त करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया. जीविका दीदी व आंगनबाड़ी सेविका को कहा कि घर-घर जाकर स्वच्छता की अलख जगायें. स्वच्छता दूत व विकास मित्र भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग लें. मौके पर प्रभारी डीडीसी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर आदि उपस्थित थे.