23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएनबी में चार घंटे तक प्रिंसिपल रहे बंधक

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में चार घंटे तक छात्र संगठनों ने प्रिंसिपल वीके दास को उनके कार्यालय में ‘बंधक’ बना कर रखा. छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर एक संगठन के हित में काम करने का आरोप लगाया. राजद के छात्र नेता दिलीप यादव ने आरोप लगाया कि टीएनबी कॉलेज में 11 में नौ नेताओं […]

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में चार घंटे तक छात्र संगठनों ने प्रिंसिपल वीके दास को उनके कार्यालय में ‘बंधक’ बना कर रखा. छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर एक संगठन के हित में काम करने का आरोप लगाया. राजद के छात्र नेता दिलीप यादव ने आरोप लगाया कि टीएनबी कॉलेज में 11 में नौ नेताओं के नामांकन को जान बूझकर रद्द कर दिया गया है.

कॉलेज में अटेंडेंस में गड़बड़ी की गयी है. रजिस्टर से छेड़छाड़ की गयी है. इसमें ओवर राइटिंग भी हुई है. राजद नेताओं का अटेंडेंस कम कर दिया गया जबकि एक संगठन के नेताओं की अनुपस्थिति के बावजूद उनकी हाजिरी शत-प्रतिशत दिखायी गयी है.

प्रिंसिपल वीके दास ने छात्रों के दबाव में जब हाजिरी रजिस्टर मंगा कर इसकी जांच करायी तो चुनावी मैदान में उतरे विपिन कुमार की उपस्थिति 77 फीसदी से अधिक पायी गयी जबकि 75 फीसदी से कम हाजिरी के कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था. इस दौरान राजद के अलावा रालोसपा, लोजपा, हम, छात्र संघर्ष मोर्चा के सदस्य भी मौजूद थे.
प्रिंसिपल को छात्र संगठनों ने लिखित आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज करवायी है. हो हंगामे को देखते हुए एहतियात के तौर पर कॉलेज में पुलिस भी बुलायी गयी.
डीएसडब्लयू कार्यालय में भी हंगामा : छात्र संगठनों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए डीएसडब्ल्यू कार्यालय में भी जम कर हंगामा किया. डीएसडब्ल्यू मधुसूदन झा, चुनाव अधिकारी उपेन्द्र साह और प्रॉक्टर वेद व्यास मुनि की मौजूदगी में छात्र नेताओं ने कहा कि चुनाव फ्री और फेयर होना चाहिए. लेकिन सब कुछ अनफेयर हो रहा है. उन्होंने नामांकन की तिथि बढ़ाने के अलावा जिन छात्रों का नामांकन जानबूझकर रद्द किया गया है उन्हें फिर से मौका देने की मांग की.
तकरीबन दो घंटे तक छात्र नेताओं ने आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करवायी. कहलगांव के छात्र नेता लव कुमार नेे कहा कि जान बूझ कर नामांकन रद्द किया गया. सबौर कॉलेज में अध्यक्ष की दौड़ में शामिल मनीष ने कहा कि बिना किसी वजह से उनका नामांकन रद्द किया गया. इस मौके पर दिलीप यादव, बमबम प्रीत, शिशिर रंजन, गौतम सिंह, सौरभ झा, गुलशन चौधरी, राजा आदि मौजूद थे.
एनएसयूआइ का आरोप, फाड़ दिया गया एफिडेविट : एनएसयूआइ ने मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है. एनएसयूआइ नेता शाहिद और रवि राज ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआइ द्वारा कामरान नेे नामांकन पत्र दाखिल किया था. उसने एफिडेविट भी दिया था लेकिन जानबूझकर इसे फाड़ कर फेंक दिया गया. इस संबंध में सुबह मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलने गये तो उन्होंने विश्वविद्यालय में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा. विवि में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव को विवि प्रशासन ने मजाक बना दिया है. चुनाव अधिकारी ने कहा कि वीसी के आने पर फैसला लेंगे.
कॉलेज की गलती, अटेंडेंस रजिस्टर चेक करने पर हाजिरी हो गयी 77 प्रतिशत
जानबूझकर नामांकन किया गया रद्द
टीएनबी लॉ कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले रवि का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है. रवि ने कहा कि उम्र के आधार पर उनका नामांकन रद्द किया गया है. लिंगदोह कमेटी के मुताबिक प्रोफेशनल कॉलेज को उम्र सीमा में 4 से 5 साल तक छूट दी जाती है. लॉ कॉलेज प्रोफेशनल कॉलेज है. जानबूझकर उनका नामांकन रद्द किया गया है. वह भी अदालत जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें