भागलपुर : दशहरा बीतने के साथ ही बाजार में धनतेरस की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र में टू-व्हीलर व फोर व्हीलर की बुकिंग शुरू हो चुकी है, तो सर्राफा बाजार में स्वर्णकार एक से एक डिजाइनर ज्वेलरी का कलेक्शन ला चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी इसमें पीछे नहीं है. यहां पर लुभावने ऑफर जारी किये गये हैं.
बूम रहेगा ऑटोमोबाइल बाजार, 25 करोड़ से अधिक का कारोबार
धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक है. दुर्गापूजा से ही टू व्हीलर व फोर व्हीलर की बुकिंग शुरू हो गयी है. अब तक 600 से अधिक टू व्हीलर एवं 250 से अधिक फोर व्हीलर की बुकिंग कर ली गयी है. ऐसे में 2000 गाड़ियां इस धनतेरस सड़क पर बढ़ जायेगी. धनतेरस के दिन सैकड़ों गाड़ियों की डिलिवरी से 25 करोड़ से अधिक कारोबार की संभावना है. अलीगंज स्थित बाइक के बड़े शोरूम के जीएम ने बताया कि जिले में अब तक 150 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है.
धनतेरस में 500 बाइक की डिलिवरी होगी. इससे लगभग तीन करोड़ का कारोबार होगा. पिछले वर्ष से 15 से 20 फीसदी कारोबार बढ़ा है. विनीत इंटरप्राइजेज की मालकिन पुष्पम झा ने बताया कि धनतेरस को लेकर ग्राहकों के लिए उपहारों की बारिश की गयी है. इसके तहत हीरो स्कूटर की खरीद पर 3000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा 75 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया जा रहा है. साथ ही रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस दिया जा रहा है. नौ फ्री सर्विसिंग और पांच साल तक वारंटी भी.
ग्राहकों की डिमांड देखते हए सभी मॉडल ग्लेमर, पेशन, एचएफ डिलक्स, स्पलेंडर प्लस, स्पलेंडर प्रो, उपलब्ध है. महिला ग्राहकों को उचित कीमत पर मैस्ट्रो, ड्वेट, प्लेजर भी मिल रहा है. यहां पर अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है. राॅयल इन्फिल्ड के प्रोपराइटर आनंद ने बताया कि अब तक 120 बुलेट की बुकिंग हो चुकी है. यहां पर क्लासिक 350, इलेक्ट्रा, थंडर बर्ड एवं हिमालयन मॉडल की गाड़ियां उपलब्ध हैं. यामाहा शोरूम के प्रोपराइटर नीलकमल चौधरी ने बताया कि धनतेरस को लेकर 150 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. स्कूटर में यामाहा का फैशिनो को लेकर ग्राहकों में क्रेज है. बाइक में एफजी 150, एसजेडआरआर, सेल्युटो 125, आर 15, एफजी 25, फैजर 25 की डिमांड बढ़ गयी है.
धनतेरस को देखते हुए हुंडई शोरूम 15 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. 40 गाड़ियों की बुकिंग होगी. इससे साढ़े तीन करोड़ का कारोबार होगा. इधर टाटा मोटर्स में धनतेरस को लेकर नेक्सॉन, टिगोर, हैक्सा को पसंद कर रहे हैं. यहां पर बुकिंग जारी है. इसके अलावा स्वराज, पावर ट्रैक ट्रैक्टर शोरूम में बुकिंग शुरू हो चुकी है. यहां पर ढेरों उपहार की घोषणा की गयी है. स्वराज शोरूम के संचालक मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर निश्चित उपहार दिये जा रहे हैं. वहीं पावर ट्रैक शोरूम के संचालक कुमार आनंद ने बताया कि अब तक 10 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है.
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ऑफर की दीवाली
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में धनतेरस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. अभी से ही यहां पर ऑफर की दीवाली दिखनी शुरू हो गयी है. शहर में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में ऑफरों की बहार है. कहीं पर लकी ड्रॉ का स्क्रैच कार्ड तो कहीं निश्चित उपहार तो कहीं हर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर छूट का ऑफर जारी किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों का कहना है कि शहर में इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारोबार का क्षेत्र बढ़ा है, इसलिए महानगरों के ब्रांडेड शोरूम भागलपुर में खुलने लगे हैं.
ध्रुव इलेक्ट्रीकल के संचालक नवनीत ढांढनिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर खासकर बजाज कंपनी की ओर से चयनित उत्पादों पर उपहार की घोषणा की गयी है. मिक्सी, माइक्रोवेब ओवेन, गैस चूल्हा, जूसर, इंडेक्शन कूकर पर निश्चित उपहार है. जीएसटी से किसी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की कीमत पर कोई खास असर नहीं है.
कुछेक उत्पादों जैसे एलइडी बल्व की कीमत घट गयी है. डी-ड्रीम प्लाजा के संचालक संदीप जैन ने बताया कि यहां पर मल्टी ब्रांडेड कंपनी की वाशिंग मशीन, एलइडी, फ्रीज आदि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उपलब्ध है. यहां पर हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिये जा रहे हैं. अभी से ही ग्राहक इंक्वायरी के लिए पहुंच रहे हैं और कुछ लोग अपनी पसंद की चीजों की बुकिंग भी करा रहे हैं, ताकि भीड़ में उनकी चीजें न मिले.