28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकुंड में पंचायत के खातों की जांच के लिए टीम गठित

शाहकुंड : सृजन घोटाले का तार शाहकुंड प्रखंड से जुड़े होने के सबूत मिलने के बाद बीडीओ अमरेश कुमार ने जिला से प्राप्त निर्देश पर यहां की 19 पंचायतों के खाते की जांच के लिए टीम गठित की है. जांच टीम में बीसीओ आनंद कुमार राव, पंचायती राज पदाधिकारी अंजु कुमारी व पंचायत सचिव शामिल […]

शाहकुंड : सृजन घोटाले का तार शाहकुंड प्रखंड से जुड़े होने के सबूत मिलने के बाद बीडीओ अमरेश कुमार ने जिला से प्राप्त निर्देश पर यहां की 19 पंचायतों के खाते की जांच के लिए टीम गठित की है. जांच टीम में बीसीओ आनंद कुमार राव, पंचायती राज पदाधिकारी अंजु कुमारी व पंचायत सचिव शामिल हैं. जांच टीम इंडियन बैंक में बारहवें, तेरहवें व चौदहवें वित्त की राशि के अलग-अलग खाते को खंगालेगी. अन्य बैंक में भी पंचायत के खाते हैं, जिनके सत्यापन का काम शुरू किया गया है.

जांच टीम मुख्य रूप से कैशबुक की जांच करेगी. जांच प्रक्रिया शुरू करते हुए फिलहाल इंडियन बैंक से खाते के स्टेटमेंट की मांग की गयी है. सृजन घोटाले में प्रखंड की पंचायतों के खातों में भी गड़बड़ी की आशंका है. बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट 10 अक्तूबर के पहले जिला को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें