30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जीप ने कार को मारी ठोकर, हाइवे जाम

भागलपुर: तिलकामांझी स्थित एनएच 80 पर रविवार की देर शाम ललमटिया थाना की जीप ने सामने से आ रहे एक आई 10 कार को ठोकर मार दी. हालांकि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी, लेकिन ठोकर ने सड़क पर ही एक घंटे तक हंगामा करवा दिया. ललमटिया थाने के जवान व कार चालक के […]

भागलपुर: तिलकामांझी स्थित एनएच 80 पर रविवार की देर शाम ललमटिया थाना की जीप ने सामने से आ रहे एक आई 10 कार को ठोकर मार दी. हालांकि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी, लेकिन ठोकर ने सड़क पर ही एक घंटे तक हंगामा करवा दिया. ललमटिया थाने के जवान व कार चालक के बीच एक घंटे तक चली कहासुनी के दौरान वहां लंबा जाम लग गया.

हालांकि विवाद की समाप्ति दोनों पक्ष के बीच हुए सुलह-समझौते से ही हो गयी. बांका जिले के आनंदनगर कॉलोनी के पंकज कुमार चौधरी अपने आइ 10 कार (बीआर 10 वी 4333) से जीरोमाइल की ओर से आ रहे थे. कार में दो अन्य लोग सवार थे.

शाम करीब छह बजे अभी कार तिलकामांझी थानाक्षेत्र के एसबीआइ बैंक के सामने एनएच 80 स्थित हाइवे पर पहुंंची ही थी कि ललमटिया थाने की जीप (बीआर 10 जे 9492) ने आगे से ठोकर मार दी. ठोकर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद तैश में जीप में सवार जवान उतरे तो कार में सवार लोग भी नीचे उतर गये. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियाें का कहना था कि सारा कसूर जीप चालक का है. जीप चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था. यह तकरार करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंची तिलकामांझी पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह-समझौता करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें