गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी मलेशिया में कार्यरत इंजीनियर रवि कुमार की पत्नी कंचन कुमारी को गोपालपुर पुलिस ने धनबाद रेलवे स्टेशन से बरामद किया. पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन से उसका पता लगाया. इधर कंचन ने पुलिस को बताया कि पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना से आजिज आकर मैं दिन में ही अपनी ससुराल के पिछले दरवाजे से निकल गयी और अॉटो से भागलपुर चली गयी. भागलपुर से वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद गयी.
वहां किराये पर कमरा लेकर मैं एक कॉल सेंटर में नौकरी करने लगी. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि कंचन का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा. न्यायालय के आदेश पर अागे की कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला : गोपालपुर के नवटोलिया निवासी लक्ष्मी सिंह की बेटी कंचन कुमारी की शादी कुछ साल पहले प्रखंड के ही धरहरा निवासी सदानंद सिंह के मलेशिया में कार्यरत इंजीनियर बेटे रवि कुमार से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गयी. विवाद इतना बढ़ा कि बात दहेज प्रताड़ना के केस और तलाक तक पहुंच गयी. कोर्ट के निर्देश पर कंचन कुमारी अपनी ससुराल धरहरा में रहने लगी, लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता सामान्य नहीं हुआ. कंचन के मायकेवालों का आरोप है कि उसके ससुरालवाले कंचन को पागल घोषित कर प्रताड़ित करते थे. इससे पहले एक बार इसी मामले में न्यायालय में पेश होने आये ई रवि भी बिना घरवालों को बताये मलेशिया चला गया था.