28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव प्रखंड प्रमुख व सीडीपीओ में भिड़ंत

कहलगांव : कहलगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे प्रखंड प्रमुख नूतन देवी और सीडीपीओ में भिड़ंत हो गयी. दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद पंचायत समिति सदस्यों ने सीडीपीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं घटना के बाद सीडीपीओ बेहोश […]

कहलगांव : कहलगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे प्रखंड प्रमुख नूतन देवी और सीडीपीओ में भिड़ंत हो गयी. दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद पंचायत समिति सदस्यों ने सीडीपीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं घटना के बाद सीडीपीओ बेहोश हो गयीं.

क्या है ममला : प्रखंड में 40 से भी अधिक आंगनबाड़ी केंद्र आवंटन के अभाव में बंद पड़े हैं. इन केंद्रों से संबंधित पंचायत समिति सदस्यों ने बुधवार को प्रमुख से शिकायत की. प्रमुख नूतन देवी ने सीडीपीओ ज्योति को फोन कर अपने कार्यालय आने को कहा. काम में फंसे होने की बात कहकर सीडीपीओ ने प्रमुख को ही अपने कार्यालय बुलाया. इसके बाद प्रमुख व उपप्रमुख सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य सीडीपीओ कार्यालय पहंुचे. सीडीपीओ मीटिंग की बात कहकर गाड़ी पर बैठकर जाने लगीं. तब प्रमुख ने 40 केंद्रों के बंद रहने का कारण पूछा. इसपर दोनों में बहस होने लगी.
पहुंचे अधिकारी, तो बेहोश हुईं सीडीपीओ : इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि प्रमुख की ओर से शब्दों के बाण चलने लगे. कहलगांव के एसडीओ को जब इस बारे में पता चला, तो उनके निर्देश पर बीडीओ, सीओ, अवर निर्वाची पदाधिकारी व कार्यपालक दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. बात नहीं बनी, तो एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल पहुंचे. उनके आते ही सीडीपीओ बेहोश हो गयीं. अधिकारियों ने प्रमुख व सीडीपीओ दोनों का मेडिकल चेकअप कराया और दोनों को नियमानुकूल काम करने काे कहा.
प्रमुख, उपप्रमुख व पंसस ने दर्ज कराया मामला
प्रमुख नूतन देवी ने थाना में सीडीपीओ के खिलाफ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए थर्मस और चप्पल से हमला करने का मामला दर्ज कराया. उपप्रमुख दिलीप कुमार सिंह व पंसस हिमांशु कुमार सिन्हा ने सीडीपीओ पर केस में फंसाने व जान से मरवाने की धमकी देने तथा पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी ने जातिसूचक गाली देने का अलग-अलग मामला कहलगांव थाना में दर्ज कराया.
प्रमुख का आरोप
प्रमुख का आरोप है कि अचानक सीडीपीओ ने गाड़ी से ही मेरे ऊपर अपना थर्मस फेंक दिया, जो मेरे पैर में लगा. मैं कुछ समझ पाती कि सीडीपीओ ने हाथ में चप्पल उठा मेरे ऊपर तान दिया और धमकी देने लगीं.
कहतीं हैं सीडीपीओ
सीडीपीओ ज्योति ने बताया कि प्रमुख, उपप्रमुख व पंसस मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं. प्रमुख ने ही मेरे ऊपर हमला किया, जिस कारण मैं बेहोश हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें