भागलपुर : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में रेलवे टिकट की कालाबाजारी न हो इसको लेकर आरपीएफ ने एक विशेष प्लान बनाया है. इसके तहत टिकट दलालों पर अंकुश रखने के लिए आरपीएफ के जवान सादे लिबास में टिकट काउंटर पर नजर रखेंगे, खासकर तत्काल टिकट काटने के समय. तत्काल टिकट पर आरपीएफ की विशेष नजर रहेगी. भागलपुर स्टेशन से साहेबगंज और जमालपुर स्टेशन तक आरपीएफ की नजर है. पूजा के समय भागलपुर आने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है
वे अपने कन्फर्म टिकट के लिए दलालों द्वारा मांगे गये रुपये दे देते हैं, क्योंकि उनको घर आने-जाने की मजबूरी होती है. बता दें कि हाल के दिनों में टिकट की कालाबाजारी रोकने और दलालाें पर नकेल कसने में आरपीएफ को सफलता मिली है. टिकट दलालों की गिरफ्तारी के अलावा कई कन्फर्म टिकट कई आइडी भी बरामद किये गये जिससे ये दलाल टिकट निकालते थे. लेकिन पर्व-त्योहार के समय टिकट की कालाबाजारी अधिक होती है. यात्री अपने टिकट को कन्फर्म कराने के लिए दलालों का सहारा लेते हैं.
एक माह पहले कराया गया टिकट भी कन्फर्म नहीं होता है. सभी ट्रेनों में वेटिंग की लिस्ट दो सौ से तीन सौ पार हो गया है. इस हालत में यात्री इन दलालों पर टिकट के लिए आश्रित हो जाते हैं. इसका फायदा दलाल उठाते हैं और स्लीपर का टिकट कन्फर्म करने के लिए एक से डेढ़ हजार रुपये लेते हैं. वहीं एसी के एक टिकट के लिए दो से ढाई हजार रुपये लिये जा रहे हैं. दीपावली के समय इसकी मांग और बढ़ जाती है. इसी सब को रोकने के लिए आरपीएफ ने यह प्लान बनाया है.