भागलपुर : सोमवार को एक ओर बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली और किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं दूसरी ओर शहर के गली-मोहल्ले की सड़क कूड़े-कचरे से पट गया. बारिश के कारण शहर नरक बन गया. शहर पहले से ही कूड़े-कचरे से बजबजा रहा है.
Advertisement
जलजमाव से बजबजाया गली-मोहल्ला
भागलपुर : सोमवार को एक ओर बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली और किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं दूसरी ओर शहर के गली-मोहल्ले की सड़क कूड़े-कचरे से पट गया. बारिश के कारण शहर नरक बन गया. शहर पहले से ही कूड़े-कचरे से बजबजा रहा है. घुटना भर पानी जमा: मुख्य बाजार के […]
घुटना भर पानी जमा: मुख्य बाजार के लोहापट्टी की सड़क व भोलानाथ पुल के नीचे घुटने भर गंदे नाले के पानी में लोगों को चलना पड़ा. इशाकचक के मानस कुमार बताया कि भोलानाथ पुल के कारण बारिश में मुख्य शहर से आना-जाना मुश्किल हो जाता है. शीतला स्थान चौक के शशिभूषण सिंह ने बताया कि वे खुद कोर्ट में कार्यरत हैं.
बारिश होने पर सिर भारी हो जाता है, कि कैसे घर लौटेंगे.
बाजार में ग्राहक रहे परेशान: दो दिन बाद दुर्गा पूजा शुरू होने वाला है और बारिश में बाजार की स्थिति खराब होने पर ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वार्ड 38 अंतर्गत बाजार क्षेत्र के महादेव सिनेमा समीप, देवी बाबू धर्मशाला समीप, लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी के समीप कूड़े-कचरे का ढेर लग गया है.
यही स्थिति कचहरी चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस आने वाली सड़क के बीच हो गयी थी. वेराइटी चौक के बरतन कारोबारी गौतम साधु ने बताया कि बारिश के कारण बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी. लोहापट्टी के हार्डवेयर कारोबारी अरुण लाठ ने बताया कि लोहापट्टी में अब तक समस्या का हल नहीं निकाला गया है. यहां जलजमाव व कीचड़ जमने की समस्या बनी हुई है.
दूसरी तरफ लोगों को गरमी से राहत मिली और किसानों के खिल उठे चेहरे
नारकीय हुए शहर के मोहल्ले
शहर के मुख्य हिस्से आदमपुर, बूढ़ानाथ, मंदरोजा, नया बाजार, मशाकचक, मानिक सरकार चौक, कचहरी चौक आदि की सड़क पर गंदगी का अंबार लगा गया. इधर शहर के पिछड़े क्षेत्र महेशपुर, साकम, रिकाबगंज, पांचू जर्राह लेन, एतवारी हाट, मारुफचक, मिरजानहाट रोड, सलाटर, गढ़कछारी, लालूचक आदि में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इन मोहल्ले की स्थिति नारकीय हो गयी थी. कहीं सड़क कीचड़मय हो गया था, तो कहीं जलजमाव से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement