कहलगांव : पिछले चार दशक से निर्माणाधीन बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना सज-धज कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री के कहलगांव आने की सूचना के दिन से ही जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता नालंदा-बिहार शरीफ सह भागलपुर के अरुण कुमार, अधीक्षण अभियंता (सिविल) ज्ञान प्रकाश लाल परियोजना स्थल पर रहकर कार्यो का मॉनीटरिंग कर रहे हैं. परियोजना फेज वन व टू का उद्घाटन 20 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री शारदा पाठशाला के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Advertisement
बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना सजधज कर तैयार
कहलगांव : पिछले चार दशक से निर्माणाधीन बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना सज-धज कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री के कहलगांव आने की सूचना के दिन से ही जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता नालंदा-बिहार शरीफ सह भागलपुर के अरुण कुमार, अधीक्षण अभियंता (सिविल) ज्ञान प्रकाश लाल परियोजना स्थल पर रहकर कार्यो का […]
सीएम 20 को करेंगे उद्घाटन ट्रायल के दौरान फिर हुआ लीकेज
ब्रांच लाइन में लीकेज ने अफसरों की नींद उड़ायी
परियोजना पंप हाउस वन व टू में सोमवार को जैसे ही ट्रायल के दौरान मोटर से ब्रांच होते हुए मुख्य कैनाल में पानी छोडा गया वैसे ही कई लीकेज को देखते ही कार्य स्थल पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में राजमिस्त्री को बुलाकर ब्रांच लाइन में हुए लीकेज को बंद कराने का काम कराया. दो छोटे लीकेज को तो बंद कर दिया गया, लेकिन एक बड़े लीकेज का प्वाइंट नहीं मिलने से देर रात तक बंद नहीं किया जा सका. पूर्व में भी ब्रांच लाइन के आधा दर्जन जगहों पर हुए लीकेज को दुरुस्त किया गया था.
शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा : मुख्यमंत्री के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने लेकर जिले भर के जदयू कार्यकर्ताओं का जमघट शहर में शुरू हो गया है. एनटीपीसी स्थित हेलीपैड स्थल से एनएच-80 से लेकर शहर के हर चौराहे पर सीएम के स्वागत के लिए दर्जनों तोरण द्वार बनाये गये है. शहर के चप्पे- चप्पे में जदयू के झंडे को लहराया गया है. परियोजना के मुख्य द्वार से पंप हाउस के मुख्य पथ के दोनों ओर रंगीन कपड़ों से सजा गया है. पंप हाउस के समीप उद्घाटन स्थल पर शिलापट्ट भी स्थापित कर दिया गया है.
नहीं आये प्रधान सचिव
आधिकारिक सूचना के तहत मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जल संसाधन विभाग प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह सोमवार की शाम कहलगांव आने वाले थे. प्रधान सचिव को ही परियोजना के फाइनल टच की कमान लेनी थी. हेलीकाॅप्टर से उन्हें एनटीपीसी उतरना था. उनके लिए मानसरोवर में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. स्थानीय अधिकारी के तौर पर बीडीओ आरएल निगम प्रधान सचिव को रिसीव करने के लिए हेलीपैड पर उपस्थित थे.
कूडों के अंबार से रू-ब-रू होंगे मुख्यमंत्री: शहर से सटे सैतपुर कुलकुलिया स्थित पंप हाउस वन के मुख्य द्वार के ठीक सामने एनएच-80 सहित नहर के किनारे-किनारे रेलवे लाइन तक कूड़े-कचरे का अंबार लगा है. नगर सरकार वर्षों से शहर का कूड़ा इस स्थान पर डंप कर रहा है. हल्की बारिश में कूडे-कचरे से दुर्ग॔ध दूर-दूर तक फैलने लगती है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर की युद्ध स्तर पर सफाई करके दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, वही परियोजना के मुख्य द्वार के सामने बिखरे कूडे-कचरे ‘कोढ. मे खाज’ की तरह दिख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement