* विक्रमशिला फीडर से मिल रही दोगुनी से अधिक बिजली
भागलपुर : बिजली आपूर्ति में कटौती व पावर ट्रांसफारमर पर लोड नहीं दिये जाने से दक्षिणी शहर में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. कंट्रोल रूम से आपूर्ति में असमानता के कारण थोड़ी-बहुत मिलने वाली बिजली से भी लोग वंचित रहने लगे हैं. दिन में आधा घंटा और पूरी रात बिजली गायब रहने के कारण लोग आक्रोशित है. मिरजानहाट फीडर को विक्रमशिला फीडर से दो गुनी से भी ज्यादा बिजली मिल रही है.
* बिजली संकट
शहर को 30 मेगावाट बिजली मिल रही है. इसके बाद भी बिजली संकट गहराया है.
* बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी
भागलपुर : विद्युत इंजीनियरों की टीम ने शनिवार को बिजली चोरी मामले में मुखेरिया के उमेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि उमेश पर करीब एक लाख 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. वे टोका फंसा कर बिजली चोरी करते पकड़े गये थे.
– भाजपाई पहुंचे अलीगंज सब स्टेशन, किया हंगामा
बिजली संकट बरदाश्त नहीं होने व मिरजानहाट को विक्रमशिला फीडर से ज्यादा बिजली मिलने के विरुद्ध भाजपा के नगर अध्यक्ष विजय साह, नगर उपाध्यक्ष उमा भूषण तांती, सामाजिक कार्यकर्ता भोला मांझी, कुंदन मिश्र आदि शनिवार की रात 10 बजे अलीगंज सब स्टेशन पहुंचे और जम कर हंगामा किया. बिजली आपूर्ति करने का भरोसा मिलने पर भाजपा नेता लौटे.
* नो लोड पर पावर ट्रांसफारमर को दिया चार्ज में
10 एमबीए नया पावर ट्रांसफारमर को शनिवार की शाम छह बजे नो लोड पर चार्ज में दे दिया गया है. अभियंता ने बताया कि रविवार दोपहर तक में लोड दे दिया जायेगा, इसके बाद सबको बराबर बिजली मिलेगी.
* मिरजानहाट फीडर को जिस ट्रांसफारमर से बिजली मिलती है. इसका कनेक्शन विक्रमशिला फीडर का नहीं हो सकता है. इसलिए कम बिजली मिल रही है.
दीपक कुमार, सहायक विद्युत अभियंता