गोराडीह : थाना क्षेत्र के सरैया गांव में महेंद्र मंडल की बेटी पूनम कुमारी (17) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. लड़की मी मौत मंगलवार की सुबह करीब सात बजे हुई. इस मामले में गोराडीह थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. आत्महत्या के कारण का पता नही चल सका है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं थी.
जब उसने यह बात परिजनों से कही, तो उसे डांट-फटकार लगायी गयी. वहीं लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि हमलोग घर के सभी सदस्य सुबह बहियार गये थे. घर में बेटी अकेली थी. बहियार में ही हमें सूचना मिली कि मेरे घर के पास काफी भीड़ लगी है. जब हमलोग घर पहुंचे, तो वहां बेटी को मृत पाया. थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.