अक्षय उर्जा में भी बढ़ रहे कदम : निदेशक
Advertisement
2030 तक एनटीपीसी की क्षमता 130000 मेगावाट
अक्षय उर्जा में भी बढ़ रहे कदम : निदेशक कहलगांव : एनटीपीसी के परियोजना निदेशक एससी पांडेय व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक केएस गरब्याल ने कहलगांव के जीजीएम राकेश सैमुअल के साथ कहलगांव परियोजना के उत्पादन व प्रगति का मंगलवार व बुधवार को निरीक्षण किया. तीनों अधिकारियों ने निरीक्षण के उपरांत विद्युत उत्पादन एवं अन्य गतिविधियों […]
कहलगांव : एनटीपीसी के परियोजना निदेशक एससी पांडेय व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक केएस गरब्याल ने कहलगांव के जीजीएम राकेश सैमुअल के साथ कहलगांव परियोजना के उत्पादन व प्रगति का मंगलवार व बुधवार को निरीक्षण किया. तीनों अधिकारियों ने निरीक्षण के उपरांत विद्युत उत्पादन एवं अन्य गतिविधियों के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए और बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. परियोजना निदेशक श्री पांडेय के सम्मान के लिए एनटीपीसी कर्मियों ने अंग भवन में अभिनंदन समारोह आयोजित किया. निदेशक ने कहा कि 2032 तक हम एक लाख 30 हजार मेगावाट उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. क्योंकि हमने सोलर, विंड तथा हाईड्रो अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखा है. आरइडी केएस गरब्याल ने कहा निदेशक महोदय के
दिशा निर्देश से परियोजना के विकास में काफी बल मिलेगा. समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअलने कहा कि निदेशक महोदय के मार्गदर्शन को कहलगांव परियोजना में समाहित कर अपना बेहतर प्रदर्शन बनाये रखेंगे. सभिनंदन समारोह में सुजाता लेडिज क्लब अध्यक्षा यशोदा गरब्याल, जीजीएम राकेश सैमुअल तथा सृष्टि समाज अध्यक्षा प्रतिमा सैमुअल ने निदेशक एससी पांडेय तथा संयुक्ता महिला समिति की सदस्या नलिनी पांडेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया. कार्यक्रम के दौरान केंदीय विद्यालय, डीएवी, संत जोसेफ स्कूल, बाल भवन तथा विद्या भवन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन सीनियर मैनेजर प्रणव वर्मा, तथा धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम शशि शेखर ने किया. प्रस्थान के पूर्व अतिथियों ने मानसरोवर प्रांगन में वृक्षारोपन भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement