भागलपुर : पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जिले में विषहरी पूजा के विसर्जन पर सरकारी अवकाश रहेगा. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति वाले दिन विषहरी पूजा समिति सहित अन्य संगठनों की मांग पर एक बार फिर मुहर लगा दी. जो भी प्रमंडलीय आयुक्त के प्रभार में रहेंगे, वह संबंधित निर्देश निकालेंगे.
वर्ष 2010 से विषहरी पूजा केंद्रीय समिति सहित अन्य संगठन सांसद, विधायक आदि के माध्यम से होनेवाली सरकार अवकाश की मांग को वर्ष 2016 में प्रमंडलीय आयुक्त ने माना था. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि भागलपुर के लिए यह विशेष तौर पर आस्था का पर्व होता है. इस बार भी अवकाश रहने पर विभागीय फाइल पर मुहर लगा दी है. जो भी प्रभारी होंगे, वह तिथि को लेकर निर्देश देंगे. यह अवकाश केंद्रीय संस्थान, बैंक और न्यायालय पर लागू नहीं होगा.