समाज सेवा की प्रबल भावना से प्रेरित मन को देख कर भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवा संघ कनाडा व अंतर्राष्ट्रीय बाल सेवा कांग्रेस युगोस्लाविया में सम्मेलनों में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए भेजा. आज भी विद्यालय संपन्नता की ध्वज लेकर शहर में सबसे आगे है. छात्र एवं शिक्षकों का डिजिटल एटेंडेंस, सशक्त सुरक्षा कैंपस, डिजिटल क्लास, कैमरे, पुस्तकालय, साइंस व कंप्यूटर लैब है. यह मदनलाल जी के चिंतन व बाल सेवा का परिणाम है. स्कूल में विशाल मैदान व व्यायाम के विभिन्न साधन हैं. फिजिकल एजुकेशन के साथ योग प्रशिक्षण भी दिया जाता है. मदनलाल जी अंतिम चार दशक चैतन्य जीवन के खोज में श्री अरविंद आश्रम पांडिचेरी में जीवन दानकर नव मानव सृजन के कार्य व अाध्यात्मिक खोज में सहयोग देते रहे. सन् 2004 में 30 जुलाई को शरीर त्याग कर हमारे बीच से चले गये, परंतु वह नित्य स्मरणीय है और विद्यालय के संबल हैं.
Advertisement
नवयुग विद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस
भागलपुर : नवयुग विद्यालय के प्रशाल में विद्यालय संस्थापक मदनलाल हिम्मत सिंहका की 13 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. विद्यालय सचिव हरिशंकर महेशेका, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों के द्वारा फूल-माला अर्पित करने के बाद संस्थापक के प्रति निष्ठा और उनके विचारों को लेकर गोष्ठी हुई. वरीय शिक्षक निरंजन दुबे, प्रेमचंद झा, सुभाष […]
भागलपुर : नवयुग विद्यालय के प्रशाल में विद्यालय संस्थापक मदनलाल हिम्मत सिंहका की 13 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. विद्यालय सचिव हरिशंकर महेशेका, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों के द्वारा फूल-माला अर्पित करने के बाद संस्थापक के प्रति निष्ठा और उनके विचारों को लेकर गोष्ठी हुई. वरीय शिक्षक निरंजन दुबे, प्रेमचंद झा, सुभाष चंद्र पांडेय, नीलिमा सिंह व राखी झा ने संस्थापक के विचार पर प्रकाश डाला. वरीय शिक्षक निरंजन दुबे ने उनके विचार व दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालक विश्व की विभूति हैं इस उद्देश्य से अभिप्रेरित होकर बालकों के विकास के लिए तीन अगस्त 1945 में मदन लाल जी ने नवयुग विद्यालय की स्थापना की. बाल मनोविज्ञान व मांटेसर शिक्षण पद्धति से पूर्ण परिचय प्राप्त करने के लिए 1952 में यूरोपीय देशों व 1954 में अमेरिकी देशों के भ्रमण किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement