शहर के सिर्फ 24 पैथोलॉजी सेंटर पर ही एमडी या माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट बैठते हैं
Advertisement
63 पैथोलॉजी में डॉक्टर व टेक्निशियन नहीं
शहर के सिर्फ 24 पैथोलॉजी सेंटर पर ही एमडी या माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट बैठते हैं भागलपुर : शहर स्थित अधिकांश पैथोलॉजी सेंटर पर मरीजों के सेहत की जांच भगवान भरोसे है. यहां पर मरीज अगर जांच करा रहे है तो इनकी जान को खतरा है. कारण शहर की कुल पैथोलॉजी में से आधे से अधिक पैथोलॉजी सेंटर […]
भागलपुर : शहर स्थित अधिकांश पैथोलॉजी सेंटर पर मरीजों के सेहत की जांच भगवान भरोसे है. यहां पर मरीज अगर जांच करा रहे है तो इनकी जान को खतरा है. कारण शहर की कुल पैथोलॉजी में से आधे से अधिक पैथोलॉजी सेंटर मानक के विपरीत के चल रहे हैं. यहां के 63 पैथोलॉजी सेंटर पर न तो डॉक्टर का पता है और न ही टेक्निशियन का. गौरतलब हो कि शहर में आज की तारीख में 109 पैथोलॉजी हैं, जिसमें 4 सरकारी संस्थान भी शामिल हैं. वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शहर के सभी पैथोलॉजी सेंटर की जांच की जा रही है. जांच के पहले चरण के सर्वे में पता चला है कि शहर में 63 पैथोलॉजी ऐसे हैं जहां पर कौन डॉक्टर और
कौन टेक्नीशियन है, पता ही नहीं चल सका.
इसके अलावा शहर के सिर्फ 24 पैथोलॉजी सेंटर पर ही एमडी या माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट बैठते हैं, जिससे कि मरीजों के सैंपल की जांच नियमानुसार की जाती है. इन सभी संस्थानों में किये गये सर्वे रिपोर्ट को अब कटैगराइज्ड किया जा रहा है कि इन संस्थानों में कैसे जांच किया जाता है और ये पैथोलॉजी सेंटर मानक पर कितने हद तक खरे उतर रहे हैं.
सर्वे में जो-जो पैथोलॉजी सेंटर मानक के बगैर संचालित पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत कराये जा रहे सर्वे रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है.
डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement