23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी टपकता तो कहीं निकलता सांप

हाल बेहाल. शहर के कई थानों में नहीं है भवन, कच्चे मकान में चल रहा थाना बरारी थाना में टपकता है पानी, बबरगंज थाने में तो सांप भी निकल रहे थानों के जर्जर भवन में कठिन परिस्थिति में रहने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी भागलपुर : शहर में स्थित कई थानों के भवनों की स्थिति जर्जर […]

हाल बेहाल. शहर के कई थानों में नहीं है भवन, कच्चे मकान में चल रहा थाना

बरारी थाना में टपकता है पानी, बबरगंज थाने में तो सांप भी निकल रहे
थानों के जर्जर भवन में कठिन परिस्थिति में रहने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी
भागलपुर : शहर में स्थित कई थानों के भवनों की स्थिति जर्जर हो गयी है. बारिश का मौसम आने के बाद स्थिति और भी खराब हो गयी है. स्थिति ऐसी है कि कच्चे मकान में चल रहे थानों में सांप निकल रहे. मन में डर है पर ड्यूटी को मजबूर हैं पुलिसकर्मी. सालों से जर्जर भवन में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को नये भवन या पुराने भवन की मरम्मत का इंतजार है. जिले से थानों के नये भवन का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जा चुका है पर वहां से मंजूरी का इंतजार है.
बारिश होती है तो खुद के साथ ही कागजात को भी बचाना पड़ता है. बबरगंज थाना के भवन की स्थिति तो बहुत ही दयनीय है. थाना की कच्ची दीवारें कब गिर पड़े कहा नहीं जा सकता. बाउंड्री नहीं होने की वजह से जानवर थाना परिसर में पहुंच जाते हैं और कई बार तो वे पुलिसकर्मियों का बनाया हुआ खाना भी खा जाते हैं. थाना परिसर में सांप निकलने से पुलिसकर्मियों के मन में डर भी है. बारिश होने पर थाने के बरामदे और बैरक में खुद के साथ महत्वपूर्ण कागजात को बचाना भी एक चुनौती होती है.
ड्यूटी करनी ही है, चुनौती कितनी भी हो. शहर के दो महत्वपूर्ण थाने, आदमपुर और बरारी. इन दोनों थानों के भवन और बैरक की स्थिति देख कर तो यही लगता है कि पुलिसकर्मियों को चाहे कितनी भी परेशानी हो पर उन्हें ड्यूटी तो करनी ही है. बारिश होने पर आदमपुर थाने के बैरक में मौजूद पुलिसकर्मी अपना बक्सा और यूनिफॉर्म लेकर इधर-उधर जाने लगते हैं. कारण छत से पानी टपकना है. बरारी थाने का भी यही हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें