बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना . दरार, सिपेज व विवाद के बीच उद्घाटन की तैयारी
Advertisement
ट्रायल में ही ढह गयी केनाल की दीवार
बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना . दरार, सिपेज व विवाद के बीच उद्घाटन की तैयारी वर्षों के इंतजार के बाद कहलगांव की बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना उद्घाटन के लिए तैयार तो कर दी गयी है, लेकिन इसके निर्माण में हुई लूट-खसोट के सबूत अभी से उजागर होने लगे हैं. ट्रायल के लिए मुख्य […]
वर्षों के इंतजार के बाद कहलगांव की बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना उद्घाटन के लिए तैयार तो कर दी गयी है, लेकिन इसके निर्माण में हुई लूट-खसोट के सबूत अभी से उजागर होने लगे हैं. ट्रायल के लिए मुख्य केनाल में छोड़े गये पानी के बहाव में इसके मुख्य केनाल की दीवारें ढहने लगी हैं.
कहलगांव : निर्माण की खामी को छिपाने के लिए कुलकुलिया गंगा तट स्थित पंप हाउस वन में सामने की दीवार से लेकर छत तक की दो बड़ी दरारों को लोहे के प्लेट, ढलाई व ईंट सोलिंग से ढंक दिया गया है. पंप हाउस- टू तथा पास के फीडर चैनल में भी तीन जगहों पर रिसाव है. जानकारों का कहना है कि ये दरारें और सीपेज (रिसाव) पंप हॉउस वन में लगे 12 मोटर पंंपों के एक साथ चलने पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
सुलझ नहीं रहा मुआवजा व अतिक्रमण का मामला : पंप हाउस वन के परिसर और पंप हाउस टू के आस-पास सौ से भी अधिक लोग घर बनाकर अरसे से रह रहे हैं. प्रशासन ने इन अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने को कहा है. इन लोगों को दूसरी जगह जमीन देने का आश्वासन दिया है, लेकिन यहां रह रहे लोग जमीन खाली करने को तैयार नहीं हैं. दूसरी ओर मुख्य केनाल के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा विवाद भी नहीं सुलझ पा रहा है. हरचंदपुर के आगे मुख्य केनाल निर्माण का काम फिलहाल बंद है. स्थानीय अधिकारियों ने नहर निर्माण में अड़चन डालने वाले भूस्वामियों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है. कई भूस्वामी कम मुआवजा मिलने के खिलाफ अदालत की शरण में भी जा चुके हैं.
खामियों और विवाद के बीच उद्घाटन कराने की जल्दबाजी क्यों ? : अब सवाल यह उठ रहा है कि पंप हाउस में दरार और रिसाव के अलावा जमीन पर अतिक्रमण और मुआवजा विवाद के बीच जल संसाधन विभाग इस अति महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन कराने को इतना उतावला क्यों है? उद्घाटन के लिए सभा स्थल कब का तैयार हो चुका है.
ट्रायल के लिए नहर में छोड़े गये पानी से लगभग तीन दशक पुराने एनटीपीसी के अंडरब्रिज में भी सात जगहों से रिसाव होने लगा है. इसी रास्ते मुख्य केनाल आगे की ओर ग्रामीण इलाके में गया है. यह अंडरब्रिज मुरकटिया चौक से सत्कार चौक तक पथ को पीटीएस से जोड़ता है. इसी पथ से एनटीपीसी कर्मी व ठेका मजदूर प्लांट की ओर जाते हैं. अंडरब्रिज मे लगातार हो रहे रिसाव से खतरे की आशंका है. जब ट्रायल में यह स्थिति है, तो जब केनाल की पूरी क्षमता से पानी छोड़ा जायेगा, तो अंडरब्रिज की हालत क्या होगी, यह सहज ही समझा जा सकता है.
निर्माण की खामियों को ढंकने का किया जा रहा प्रयास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement