बिहपुर : कोसी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बिहपुर प्रखंड की हरिओ पंचायत के चार गांव कहारपुर,गोविंदपुर, बड़ीखाल व आहूति टापू बनता जा रहे हैं. इन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है. लोग नाव के सहारे आवगामन कर रहे हैं. हरिओ की सरपंच नीलू देवी ने बताया कि बाढ़ से घिर जाने पर गोविंदपुर, बड़ीखाल व आहूति गांव के कई परिवार हरिओ स्कूल में शरण लेने पहुंचते हैं. यहां सरकारी व्यवस्था से उन्हें भोजन व चिकत्सिा सुविधा दी जाती है.
जो लोग गांव में ही रह जाते है उनके लिए सरकारी स्तर पर नाव की व्यवस्था की जाती है. गोविंदपुर के महेंद्र ऋषिदेव, विजय ऋषिदेव, गुरुदेव ऋषिदेव, महेश्वर ऋषिदेव आदि ने बताया कि हमलोगों के गांव में पिछले साल बाढ़ आ गयी थी, लेकिन सरकारी अधिकारी ने बाढ़ मानने से ही इनकार कर दिया था, जिस कारण हमलोगों को कोई सरकारी सुविधा नही मिली.