भागलपुर: 27 मई को स्थगित कर आठ जून को होनेवाली सामान्य बोर्ड की बैठक भी स्थगित कर दी गयी. अगली तिथि बाद में तय की जायेगी.
सोमवार को महिला पार्षदों ने मेयर से कहा कि आठ जून को वट-सावित्री है. इसमें महिला पार्षद व्रत करेगी. इस कारण बैठक की तिथि आगे बढ़ायी जाये. मेयर ने महिला पार्षदों की बात को मानते हुए बैठक की तिथि आगे बढ़ा दी.
अभी निगम में 26 महिला पार्षद हैं. मेयर ने बताया कि बैठक की तिथि की घोषणा जल्द कर दी जायेगी.