गुरु पूर्णिमा. कुप्पा घाट आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बोले आचार्यश्री हरिनंदन बाबा
Advertisement
सद्गुुरु के ज्ञान के बिना सफलता नहीं
गुरु पूर्णिमा. कुप्पा घाट आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बोले आचार्यश्री हरिनंदन बाबा कोलकाता, नागपुर, पंजाब, साहेबगंज, रांची, धनबाद समेत देश के विभिन्न स्थानों के हजारों श्रद्धालुओं ने महोत्सव में लिया हिस्सा संतों के प्रवचन सुन किया सद्गुरु का जयकारा भागलपुर : बिना सद्गुरु के ज्ञान को अपनाये, मनुष्य भूले रहते हैं. मनुष्य को अपने […]
कोलकाता, नागपुर, पंजाब, साहेबगंज, रांची, धनबाद समेत देश के विभिन्न स्थानों के हजारों श्रद्धालुओं ने महोत्सव में लिया हिस्सा
संतों के प्रवचन सुन किया सद्गुरु का जयकारा
भागलपुर : बिना सद्गुरु के ज्ञान को अपनाये, मनुष्य भूले रहते हैं. मनुष्य को अपने कर्तव्य का ज्ञान नहीं रहता है. मनुष्य शरीर हमें प्राप्त हुआ है. इसकी क्या उपयोगिता है, इसका ज्ञान हो नहीं पाता. संत-महापुरुषों के उपदेश सुनने से ही ज्ञान होता है. उक्त बातें आचार्यश्री हरिनंदन बाबा ने रविवार को कही. मौका था कुप्पाघाट महर्षि मेंहीं आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान सत्संग कार्यक्रम का.
इससे पहले सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत प्रमोद बाबा ने स्तुति-प्रार्थना कर की.
आश्रम प्रवक्ता डाॅ गुरु प्रसाद बाबा ने कहा कि हमलोग गुरु की जय-जयकार क्यों करते हैं. उनकी जय-जयकार करने से जीवन का विकार दूर होता है. गुरु युक्ति बताते हैं, जिससे हमें मुक्ति मिलती है. काशी से पधारे स्वामी नरेशानंद महाराज ने कहा कि गुरु पूजा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. स्वामी स्वरूपानंद बाबा, स्वामी गुरुनंदन, स्वामी विवेकानंद, स्वामी कमलानंद, गुरुसेवी भगीरथ बाबा ने भी गुरु महिमा पर प्रवचन किये.
शामिल हुए अतिथि सद्गुरु को किया माल्यार्पण
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, महामंत्री अरुण अग्रवाल, दीनबंधु यादव, महासभा के मंत्री सदानंद सागर, उपाध्यक्ष सियाराम यादव, अमरेश कुमार सिंह,परमानंद अग्रवाल आदि ने सद्गुरु महर्षि मेंहीं महाराज, महर्षि संतसेवी महाराज के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले होते हैं. मंच का संचालन स्वामी सत्यप्रकाश बाबा ने किया. महोत्सव में कोलकाता, रांची, गोड्डा, नागपुर, राजस्थान, धनबाद, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, खगड़िया, मधेपुरा, बांका, मुंगेर आदि स्थानों के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कोटा के धर्मपाल, नागपुर के श्याम जालान, कोलकाता के रमेश काटरुका, राजकपूर लोधिया आदि शामिल हुए.
उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महोत्सव को लेकर कुप्पाघाट आश्रम के बाहर एवं अंदर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ थी. भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मायागंज से लेकर आश्रम तक पैदल चलने में लोगों को ढेरों मशक्कत करना पड़ रहा था.
स्तुति प्रार्थना व ग्रंथपाठ
ब्रह्ममुहूर्त बेला में तीन से चार बजे ध्यानाभ्यास कार्यक्रम हुआ. प्रात: पांच बजे स्तुति प्रार्थना व ग्रंथपाठ हुआ. इसके बाद गुरु निवास में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ.
भंडारा में पाया प्रसाद
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में विभिन्न स्थानों से आये हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी का भंडारा परोसा गया. भंडारा में श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद के रूप में पा रहे थे.
आध्यात्मिक ऊर्जा देती है कांवर यात्रा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement