पीरपैंती : प्रखंड के बाबूपुर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार की देर रात एक ट्रैक्टर पर लदा 77 बोरा (लगभग 3850 क्विंटल) चावल जब्त किया. इसकी जानकारी एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा व बीडीओ राकेश गुप्ता को दी गयी.
शनिवार को सवेरे बीडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने ट्रैक्टर पर लदे चावल की जांच कर चावल सहायक गोदाम प्रबंधक सुधीर कुमार को सौंप दिया तथा बिना नंबर के ट्रैक्टर बाखरपुर ओपी पुलिस को सौंप दिया है. ग्रामीण राज नारायण मंडल, छेवर मंडल, मो कासिम, मो अताबुल, लक्ष्मण यादव, रामाधीन मंडल, सुरेश मंडल आदि ने आपूर्ति पदाधिकारी को बताया कि ट्रैक्टर पर लदा चावल गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता दिनेश प्रसाद मंडल की सरकारी दुकान की है, जिसे कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा था. आपूर्ति पदाधिकारी ने इस संबंध में बाखरपुर ओपी में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा दिया है.