Advertisement
काला बिल्ला लगा कर किया जीएसटी सांकेतिक विरोध
भागलपुर: शहर के मुख्य बाजार स्थित कपड़ा दुकानों में शुक्रवार को दुकानदारों ने काला बिल्ला लगा कर जीएसटी का सांकेतिक विरोध किया. इसके बाद टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बुधिया गली स्थित कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने की. टेक्सटाइल चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि एक […]
भागलपुर: शहर के मुख्य बाजार स्थित कपड़ा दुकानों में शुक्रवार को दुकानदारों ने काला बिल्ला लगा कर जीएसटी का सांकेतिक विरोध किया. इसके बाद टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बुधिया गली स्थित कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने की. टेक्सटाइल चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि एक जुलाई से जीएसटी कपड़े पर भी लगाया जा रहा है. इससे कपड़ा महंगा होना तय है. इसे लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है.
चूंकि आजादी से लेकर अब तक कपड़े पर टैक्स नहीं था, इतना ही नहीं कागजी प्रक्रिया जटिल होगी. कंप्यूटर व अकाउंटेंट का अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा. बैठक में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, महासचिव संजय सिंहानिया, उपाध्यक्ष सुनील जैन, सुरेश मोहता, मनोज कालिका, गोपाल जैन, शंकरलाल जैन, गोपीनाथ जैन, पराग सिंहानिया, शिव कुमार गोयनका, श्याम कोटरीवाल, अभय केडिया आदि उपस्थित थे.
खरीदार दुकानदार से मांगे कैश मेमो
वाणिज्य-कर उपायुक्त(प्रशासनिक) संजय कुमार का कहना है जीएसटी को सफलता तभी मिलेगी, जब खरीदार दुकानदार से कैश मेमो मांगेंगे. उन्होंने बताया कि भागलपुर अंचल के 5500 व्यवसायी जीएसटीएन के तहत रजस्टिर्ड हैं. लगभग 80 फीसदी को नंबर आवंटन किया गया है. बाकी बचे को आवंटन की कवायद जारी है. जब वे चाहें, नंबर ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि जीएसटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड व्यापारियों को 200 रुपये से अधिक के समान बेचने पर टैक्स इनवॉयस या बिल ऑफ सप्लाई देना अनिवार्य है. यानी जीएसटी के टर्म एंड कंडिशन के तहत टैक्स जमा करने पर उन्हें टैक्स इनवाॅयस देना होगा, जिसमें खरीद राशि के साथ-साथ जीएसटी का जिक्र होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement