भागलपुर : ईद मिलन केवल एक रस्म अदायगी न हो. ईद मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम से सांप्रदायिक कट्टरवाद पर रोक लगा सकते हैं. उक्त बातें वक्ताओं ने बुधवार को कला केंद्र में पीस सेंटर परिधि की ओर से आयोजित ईद मिलन समारोह में कही. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी उदय ने कहा कि पारस्परिक मेलजोल बढ़ाने के अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है. विभिन्न समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी.
अतिथियों का स्वागत पीस सेंटर के संयोजक राहुल ने किया. इसी दौरान मुशायरा, गीत-कविता आदि का आयोजन किया गया. मो शहादत हुसैन, उषा श्रीवास्तव, रशीद आलम, असलम, प्रेमचंद पांडेय, छाया पांडेय, जगदीश यादव, एनुल होदा, रामलखन गुरजी, मो शमीम, प्रकाशचंद्र गुप्ता, कपिलदेव रंग, शारदा श्रीवास्तव आदि ने गीत, कविता व अपने विचारों प्रस्तुत किये. इस मौके पर पारस कुंज, अमित, चंदा, शालू गणेशन, सतीश मोदी, प्रीति, सुषमा, गुलशन, मनीष, शोभा श्रीवास्तव, गंगेश, संगीता, गरिमा, आकांक्षा, अंजलि, मनोज आदि उपस्थित थे.