15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे खुले अक्ल का ताला, बंद है प्रयोगशाला

भागलपुर : कैसे खुले अक्ल का ताला. स्कूलों में तो बंद रहती है प्रयोगशाला. जिले के 105 सरकारी स्कूलों में प्रयोगशाला तो हैं मगर नाम के ही. इसमें आधे से अधिक स्कूलों में प्रयोगशाला में ताला जड़ा हुआ रहता है. कहीं भवन अधूरा है तो कहीं साजोसामान भी पूरा नहीं है. जहां सब कुछ है […]

भागलपुर : कैसे खुले अक्ल का ताला. स्कूलों में तो बंद रहती है प्रयोगशाला. जिले के 105 सरकारी स्कूलों में प्रयोगशाला तो हैं मगर नाम के ही. इसमें आधे से अधिक स्कूलों में प्रयोगशाला में ताला जड़ा हुआ रहता है. कहीं भवन अधूरा है तो कहीं साजोसामान भी पूरा नहीं है. जहां सब कुछ है वहां विज्ञान विषय के शिक्षक ही नदारद हैं. ऐसे में बच्चों को प्रैक्टिकल करवाये तो कौन.

लैब में कई ऐब हैं. माइक्रोस्कोप और लेंस डिफेक्टिव हो चुके हैं. टेस्ट ट्यूब व बीकर काम के नहीं रहे. गोला और स्क्रू गेज में जंग लग चुका है. स्लाइड पेपर भी नहीं हैं. लैब को दुरुस्त करने के नाम पर शिक्षा विभाग खामोश है. चार साल से लैब के लिए फूटी कौड़ी भी विभाग ने स्कूलों को नहीं दी है.

टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल
लैब में लटक रहा ताला
टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में प्रयोगशाला में ताला लटका रहता है. भवन की हालत जर्जर है. लैब में एक दशक से कोई सामान नहीं पहुंचा है. मैट्रिक तक के छात्रों का जैसे-तैसे काम चल रहा है. मगर प्लस टू के छात्रों के लिए दिक्कत है. फिजिक्स के टीचर नहीं है. केमेस्ट्री अौर बॉयोलॉजी के एक-एक शिक्षक हैं.
जिला स्कूल
लेंस -माइक्रोस्कोप सब खराब
जिला स्कूल के लैब में लेंस से लेकर माइक्रोस्कोप तक सब कुछ खराब हो चुका है. लैब में सभी सामान दो दशक पुराने हैं. साजोसामान महंगा है जबकि विभाग के द्वारा पिछले करीब चार साल से कोई राशि जारी नहीं की गयी है. स्कूल की प्रयोगशाला मैट्रिक लेवल तक की है.
नवस्थापित जिला स्कूल
फिजिक्स, केमस्ट्री और बॉयोलॉजी के शिक्षक नहीं
नवस्थापित जिला स्कूल में बारहवीं में फिजिक्स, केमस्ट्री और बॉयोलॉजी तीनों विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त हैं. मेथ के शिक्षक फिजिक्स का प्रैक्टिकल करवा रहे हैं. माध्यमिक के शिक्षक केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी के छात्रों को प्रैक्टिकल करवाते हैं.
मोक्षदा गर्ल्स स्कूल
तीन सौ छात्राएं, स्लाइड तीन
मोक्षदा इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय में तीन सौ लड़कियों के लिए सिर्फ तीन स्लाइड हैं. चार्ट पेपर भी नहीं है. माइक्रोस्कोप एक ही ठीक है बांकी दो में डिफेक्ट है. यहां प्लस टू में विज्ञान के तीनों विषयों के शिक्षक हैं. बकायदा प्रैक्टिकल भी करवाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें