नवगछिया : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निवासी त्रिपुरारि कुमार भारती को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में त्रिपुरारि कुमार भारती ने रंगरा ओपी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मैं मंगलवार को पटना से लौट रहा था. खगड़िया के राजेंद्र चौक के पास दोपहर बाद करीब दो बजे मेरे मोबाइल (नंबर 9939404306) पर एक अज्ञात नंबर 7371867134 से कॉल आया.
कॉल करने वाले व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारी हत्या करने के लिए कल तीन बार तुम्हें खोजने तुम्हारे घर पर गया था, लेकिन तुम घर पर नहीं मिले. आज तुम जहां भी हो, वहीं पर तुम्हें गोली मार दूंगा. त्रिपुरारि ने कहा कि इस तरह के कॉल आने के बाद से मैं भयभीत हो गया हूं. मुझे जान का खतरा है. मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है.
फिर भी इस तरह का कॉल आना आश्चर्यजनक है. इधर युवा जदयू के मीडिया प्रवक्ता विश्वास झा ने कहा कि कुछ लोग त्रिपुरारि भारती की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गये हैं, इसलिए उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.